Dmart shares: आज 7 फीसदी फिसला डीमार्ट शेयर, अब क्या करें खरीदें, बेचें या करें होल्ड? ये हैं टारगेट

Dmart shares: DMart के शेयर में आज गिरावट देखने को मिल रही है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) का शेयर 4247.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसमें 7.09% की गिरावट देखने को मिल रही है। यहां हम आपको ब्रोकरेज ने एवेन्यू सुपरमार्केट्स कितना टारगेट दिया है उसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

डीमार्ट शेयर प्राइस।

Dmart shares: राधाकिशन दमानी के नेतृत्व वाली एवेन्यू सुपरमार्केट्स लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के नतीजे कमजोर घोषित किए हैं, जिसमें कम उत्पादकता और खुदरा बिक्री पर अधिक लागत के कारण एबिटा बाजार अनुमानों से कम रहा, जिसके परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 के लिए आय अनुमान कम हो गए हैं। यही वजह है कि इसके शेयर में आज गिरावट देखने को मिल रही है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) का शेयर 4247.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसमें 7.09% की गिरावट देखने को मिल रही है। इसके पिछले बंद भाव से 324.40 रुपये का परिवर्तन हुआ है, जो शेयर की कीमत में उल्लेखनीय गिरावट दर्शाता है।

यहां हम आपको ब्रोकरेज ने एवेन्यू सुपरमार्केट्स कितना टारगेट दिया है उसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर जेपी मॉर्गन: न्यूट्रल | टारगेट प्राइस: 4,700 रुपये

जेपी मॉर्गन ने स्टॉक की रेटिंग को ओवरवेट से घटाकर न्यूट्रल कर दिया है और इसके टारगेट प्राइस को 5,400 रुपये से घटाकर 4,700 रुपये कर दिया है।

End Of Feed