52-Week High Shares: Dmart, KEC और वेदांता शेयर ने मारी 52 हफ्ते की उंची छलांग, 13 फीसदी तक की तेजी

Dmart, Vedanta KEC International Share Price: आज तीनों शेयरों ने अपने 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर बनाया। जहां एक तरफ गुरुवार को DMart का शेयर ने 5% से अधिक की हासिल की वहीं वेदांता के शेयर में 4.5 फीसदी का उछाल और केईसी इंटरनेशनल शेयर में 13 फीसदी की उछाल देखने को मिला है।

डीमार्ट, KEC और वेदांता शेयर।

Dmart, Vedanta to KEC International scales 52-week highs: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच डी मार्ट (DMart Share Price), KEC इंटरनेशनल (KEC International) और वेदांता शेयर में जोरदार एक्शन देखने को मिला। आज तीनों शेयरों ने अपने 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर बनाया। जहां एक तरफ गुरुवार को DMart का शेयर ने 5% से अधिक की हासिल की वहीं वेदांता के शेयर में 4.5 फीसदी का उछाल और केईसी इंटरनेशनल शेयर में 13 फीसदी की उछाल देखने को मिला है। यहां हम आपको तीनों शेयर में आज तेजी क्यों देखने को मिल रही उसकी वजह के बारे में भी बता रहे हैं।

DMart Share Price: शेयर प्राइस में 5 फीसदी से अधिक बढ़ा

कंपनी द्वारा बुधवार को जारी की गई FY24 की चौथी तिमाही की रिपोर्ट में मजबूत बढ़त दर्ज करने के बाद बुधवार को DMart का शेयर प्राइस 5% से अधिक बढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। BSE पर शुरुआती कारोबार में डीमार्ट के शेयर 5.61% बढ़कर ₹ 4,710.15 की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। सुबह 11:35 पर 165.35 या 3.71 फीसदी की बढ़त के साथ 4,625 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने आज 4,710.15 का हाई लेवल और 4,546.20 का लो लेवल बनाया है। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप 3.01 लाख करोड़ रुपये रहा।

Vedanta Share Price: 4.5 फीसदी से अधिक की बढ़त

गुरुवार को सुबह के कारोबार में वेदांता का शेयर 4.5% से अधिक की बढ़त के साथ 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में स्टॉक में 10% से ज्यादा की तेजी आई है। भारत में प्रमुख एल्युमीनियम निर्माता वेदांत एल्युमीनियम ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद अपनी एल्यूमिना क्षमताओं के विस्तार की घोषणा की थी। वेदांता ने अपनी विज्ञप्ति में इस बात पर प्रकाश डाला कि एल्युमीनियम उत्पादन के लिए 3 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) क्षमता के साथ दुनिया भर के शीर्ष तीन उत्पादकों में शुमार होने के लिए विस्तार उसकी निरंतर विकास रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम है।

End Of Feed