खूब कमाते हैं पैसा फिर भी जूझते आर्थिक तंगी से? तो ये 7 टिप्स करेंगे आपकी मदद

Finance Management Tips: आप पैसा खूब कमाते हैं लेकिन हमेशा आर्थिक तंगी से जूझते रहते हैं। यानी आपको कई तरह के कर्ज भी लेने पड़ जाते हैं, इसका मतलब है आप अपने रुपये पैसे को सही तरीके से मैनेज नहीं करते हैं। यहां आपको ये सात टिप्स इस परेशानी से निकलने में मदद करेंगे।

कैसे करें अपने फाइनेंस को मैनेज (तस्वीर-Canva)

Finance Management Tips: नए साल की शुरुआत सकारात्मक बदलाव करने का सही समय है। व्यवस्थित करना एक ऐसा कदम है जो आपको अपने आस-पास की चीजों का आकलन करने और जो काम नहीं आ रही हैं उन्हें बदलने या हटाने में मदद कर सकता है। लेकिन यह प्रक्रिया सिर्फ घर की साफ-सफाई तक सीमित नहीं है; इसे अपने व्यक्तिगत फाइनेंस पर भी लागू किया जा सकता है। अनावश्यक खर्चों को कम करना, कर्ज का मैनेजमेंट करना या अपने निवेशों को व्यवस्थित करना, साल की शुरुआत में अपने फाइनेंस का पुनर्मूल्यांकन करना आपके पैसे के मैनेजमेंट को बेहतर बना सकता है और यह सुनिश्चित कर सकता है कि आपका पैसा अधिक मेहनत से काम कर रहा है। आइए जानते हैं कि 2025 में सही वित्तीय यात्रा शुरू करने के लिए आप अपने फाइनेंस को कैसे व्यवस्थित कर सकते हैं।

बजट बनाएं और उसका पालन करें

एक प्रभावी बजट अच्छे वित्तीय स्वास्थ्य की नींव है। इसे बनाना मुश्किल नहीं है। अपनी आय और आवश्यक खर्च जैसे किराया, यूटिलिटी बिल और लोन की लिस्ट बनाएं। साथ ही, लाइफ स्टाइल खर्चों और बचत के लिए धन आवंटित करें। उदाहरण के लिए अगर आपकी मासिक आय 50,000 रुपये है तो 50-30-20 नियम अपनाएं। 50% जरुरतों के लिए, 30% लाइफ स्टाइल पर खर्चों के लिए और 20% बचत के लिए। खर्चों को रियल-टाइम में ट्रैक करने और ओवरस्पेंडिंग को नियंत्रित करने के लिए बजटिंग ऐप्स का उपयोग करें।

मेंबरशिप और सब्सक्रिप्शन की समीक्षा करें

अपनी मेंबरशिप और सब्सक्रिप्शन की समीक्षा करें और उन सेवाओं की पहचान करें जिन्हें आपने पिछले साल में कम से कम उपयोग किया है। इन सेवाओं को बंद करना आपके लिए धन बचा सकता है। उदाहरण के लिए एक ओटीटी सर्विस जिसे आप मुश्किल से उपयोग करते हैं और जो 500 रुपये प्रति माह की लागत वाली है। उसे बंद करने से सालाना 6,000 रुपये की बचत हो सकती है। अपने बैंक स्टेटमेंट की समीक्षा करें और जरूरी खर्चों को पहचानें। जो जरूरी न हो, उसे बंद कर दें और बचाई गई धनराशि को इमरजेंसी फंड या निवेश योजना की ओर मोड़ें।

End Of Feed