Dollar vs Rupee: गिरता ही जा रहा है रुपया, पहुंचा रिकॉर्ड सबसे निचले स्तर पर, जानिए 1 डॉलर कितने रुपये के बराबर

Dollar vs Rupee: भारतीय रुपया में गिरावट लगातार जारी है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। जानिए अब 1 डॉलर की कितनी कीमत है।

रुपये में लगातार गिरावट जारी (तस्वीर-Canva)

Dollar vs Rupee: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुक्रवार रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे टूटकर अबतक के सबसे निचले स्तर 85.79 पर बंद हुआ। यानी 1 अमेरिकी डॉलर कीमत 85 रुपए 79 पैसा हो गया है। आयातकों की मजबूत डॉलर मांग और घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख के कारण निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि वर्ष 2024 के दौरान अधिकांश मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती दर्ज की गई और इस साल भी इसमें मजबूती बनी हुई है।

अमेरिकी डॉलर सूचकांक महत्वपूर्ण 109 अंक के स्तर को पार कर गया। अमेरिकी मुद्रा में तेजी का रुख ब्याज दर में कम कटौती की उम्मीद और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के वैश्विक स्तर पर अन्य विकसित देशों से बेहतर प्रदर्शन करने की सोच पर आधारित है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 85.77 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 85.73 के ऊपरी स्तर और 85.80 के निचले स्तर तक आया। रुपया कारोबार के अंत में 85.79 प्रति डॉलर के अब तक सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की गिरावट है।

कारोबारियों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से डॉलर बिकवाली करने की खबरों से निचले स्तर पर रुपये को समर्थन मिला। गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे गिरकर 85.75 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था। रुपये ने इससे पहले 27 दिसंबर को दिन के कारोबार के दौरान, डॉलर के मुकाबले 85.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर चला गया था।

End Of Feed