Domestic Air Passenger Traffic: घरेलू हवाई यात्री यातायात में 5.3% की बढ़ोतरी, अक्टूबर में रहा 1.36 करोड़, जानें रहा नंबर 1

Domestic Air Passenger Traffic: स्पाइसजेट ने अक्टूबर के दौरान 3.35 लाख यात्रियों को हवाई सफर करवाया, जबकि अकासा एयर ने 6.16 लाख लोगों को यात्रा करवाई। दोनों एयरलाइनों ने क्रमशः 2.4 प्रतिशत और 5.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी दर्ज की।

घरेलू हवाई यात्री यातायात में 5.3 की बढ़ोतरी

मुख्य बातें
  • घरेलू हवाई यात्री यातायात में बढ़ोतरी
  • 5.3% का हुआ इजाफा
  • अक्टूबर में रहा 1.36 करोड़

Domestic Air Passenger Traffic: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भारत के घरेलू हवाई यात्री यातायात में अक्टूबर में 5.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो पिछले साल इसी महीने के 1.26 करोड़ से बढ़कर 1.36 करोड़ हो गया। लीडिंग एयरलाइन इंडिगो ने इस महीने के दौरान 86.40 लाख लोगों को हवाई यात्रा करवाई, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 63.3 प्रतिशत रही। इसके बाद टाटा ग्रुप की एयर इंडिया और विस्तारा का नंबर रहा, जिन्होंने क्रमशः 26.48 लाख और 12.43 लाख यात्रियों को हवाई सफर करवाया। एयर इंडिया एक्सप्रेस सहित एयर इंडिया ने 19.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी दर्ज की, जबकि विस्तारा, जिसका अब एयर इंडिया में विलय हो चुका है, की बाजार हिस्सेदारी 9.1 प्रतिशत रही।

ये भी पढ़ें -

स्पाइसजेट का कितना रहा हिस्सा

स्पाइसजेट ने अक्टूबर के दौरान 3.35 लाख यात्रियों को हवाई सफर करवाया, जबकि अकासा एयर ने 6.16 लाख लोगों को यात्रा करवाई। दोनों एयरलाइनों ने क्रमशः 2.4 प्रतिशत और 5.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी दर्ज की।

End Of Feed