देश में जमकर हो रही हवाई यात्रा, एक ही दिन में चार लाख से ज्यादा यात्रियों ने किया सफर

Air traffic in india: कोरोना महामारी के दौरान एविएशन सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले सेक्टर्स में से एक था। लंबे समय तक हवाई यात्रा पूरी तरह बंद थी। हालांकि, जैसे ही हवाई यात्रा फिर से शुरू हुईं, लोगों ने जमकर फ्लाइट्स से सफर किया।

Air traffic in india

एविएशन सेक्टर

Air traffic in india: कोरोना महामारी के दौरान एविएशन सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले सेक्टर्स में से एक था। लंबे समय तक हवाई यात्रा पूरी तरह बंद थी। हालांकि, जैसे ही हवाई यात्रा फिर से शुरू हुईं, लोगों ने जमकर फ्लाइट्स से सफर किया। भारत का एविएशन मार्केट पटरी पर लौट रहा है। घरेलू हवाई यात्रा में लगातार इजाफा हो रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 30 अप्रैल 2023 को भारत का घरेलू एयर ट्रैफिक ऑल टाइम हाई के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। इस दिन 2,978 फ्लाइट्स में 4,56,082 यात्रियों ने सफर किया। कुल फ्लाइट मूवमेंट 5,947 रहीं। वहीं, कुल पैसेंजर्स 9,13,336 रहे। यह आंकड़ा कोरोना से पहले के एवरेज को पार कर गया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देश की बढ़ती समृद्धि का प्रतीक है। देश का घरेलू हवाई यातायात कोरोनोवायरस महामारी के प्रभाव से उबरने के बाद पिछले कई माह से सुधार की राह पर है। नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या नई ऊंचाई पर और कोविड-पूर्व औसत से कहीं अधिक है।’’मंत्रालय के अनुसार, रविवार यानी 30 अप्रैल को 2,978 उड़ानों के जरिये 4,56,082 लोगों ने यात्रा की।

विमानन क्षेत्र हर दिन बना रहा नए कीर्तिमान

इसमें कहा गया है, ‘‘भारत का घरेलू हवाई यातायात सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है।’’ कोविड से पहले औसत दैनिक घरेलू यात्रियों की संख्या 3,98,579 थी। सिंधिया ने ट्वीट में कहा कि देश का नागर विमानन क्षेत्र हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या का रिकॉर्ड पर पहुंचना देश की वृद्धि और समृद्धि का संकेत है।

मार्च में घरेलू एयरलाइंस से 128.93 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 21.4 प्रतिशत अधिक है। नागर विमानन महानिदेशालय के (डीजीसीए) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-मार्च में भारतीय एयरलाइंस से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या 375.04 लाख रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited