अप्रैल में 1.29 करोड़ यात्रियों ने किया हवाई सफर, ऑन-टाइम प्रदर्शन में अकासा टॉप पर

Domestic airlines Passengers: अप्रैल में ऑन-टाइम प्रदर्शन ( ओटीपी ) के मामले में , अकासा एयर 94 फीसदी के साथ टॉप पर रही, इसके बाद एयर इंडिया (91.1 फीसदी) और इंडिगो (89.6 फीसदी) रही।

घरेलू एयरलाइंस

Domestic airlines Passengers: घरेलू एयरलाइंस के जरिए अप्रैल में 1.29 करोड़ यात्रियों ने सफर किया है। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सालभर पहले की अवधि की तुलना में इसमें 22 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है। हालांकि, घरेलू हवाई यातायात संख्या पिछले महीने 128.88 लाख थी जो मार्च में दर्ज 128.93 लाख की तुलना में मामूली कमी थी।

संबंधित खबरें

वहीं अप्रैल 2022 में, एयरलाइनों द्वारा ले जाने वाले यात्रियों की संख्या 105.47 लाख थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( डीजीसीए ) ने शुक्रवार को कहा कि, "जनवरी-अप्रैल 2023 के दौरान घरेलू एयरलाइनों द्वारा ले जाने वाले यात्री पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 352.70 लाख की तुलना में 503.93 लाख थे, जिससे 42.88 फीसदी की वार्षिक वृद्धि और 22.20 फीसदी की मासिक वृद्धि दर्ज की गई।"

संबंधित खबरें

ऑन-टाइम प्रदर्शन में अकासा टॉप पर

संबंधित खबरें
End Of Feed