Doms Industries IPO: 13 दिसंबर को खुलेगा डोम्स इंडस्ट्रीज का IPO,खुलने से पहले जानें सभी जरूरी बातें

Doms Industries IPO:डोम्स में इटैलियन ग्रुप FILA की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि प्रमोटर संतोष रसिकलाल रवेशिया 17 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे सबसे बड़े शेयरधारक हैं।

पेंसिल, कलर बनाती है डोम्स

Doms Industries IPO:पेंसिल और मार्कर बनाने वाली कंपनी Doms Industries का IPO 13 दिसंबर को खुलेगा। आईपीओ के जरिए कंपनी 1200 करोड़ रुपये जुटाएगी । इसमें 350 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रमोटर्स की ओर से 850 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी लाा जाएगा। रिटेल निवेशक 15 दिसंबर तक आईपीओ में पैसा लगा सकेंगे। डोम्स इंडस्ट्रीज अनिवार्य रूप से T+3 टाइमलाइन में शेयर बाजार में डेब्यू करने वाली पहली कंपनी होगी 1 दिसंबर, 2023 से IPO के लिए नए नियम लागू हो गए हैं।
संबंधित खबरें

कर्मचारियों के लिए 5 करोड़ के शेयर रिजर्व

संबंधित खबरें
Doms के IPO में कंपनी के कर्मचारियों के लिए 5 करोड़ रुपये तक के शेयर रिजर्व रखे गए हैं। डोम्स में इटैलियन ग्रुप FILA की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि प्रमोटर संतोष रसिकलाल रवेशिया 17 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे सबसे बड़े शेयरधारक हैं। कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, संजय मनसुखलाल राजानी और केतन मनसुखलाल राजानी के पास फर्म में 8.63 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं चांदनी विजय सोमैया, सेजल संतोष रवेशिया और शीतल हिरेन पारपानी के पास 4 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
संबंधित खबरें
End Of Feed