DOMS IPO GMP: Tata Tech जैसा रिटर्न दे सकता है DOMS का आईपीओ, जानें कितना पहुंचा जीएमपी

DOMS IPO Date: डोम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ 13 दिसंबर 2023 को प्राइमरी मार्केट में आने वाला है। कंपनी का आईपीओ 1200 करोड़ रु का होगा और आवेदन के लिए 15 दिसंबर 2023 तक खुला रहेगा।

डोम्स आईपीओ की जीएमपी

मुख्य बातें
  • खुलने वाला है डोम्स का आईपीओ
  • 200 रु पहुंचा जीएमपी
  • दे सकता है तगड़ा रिटर्न

DOMS IPO Date: हाल ही में टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) का शेयर आईपीओ (IPO) के बाद स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ। टाटा टेक का शेयर 500 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले बीएसई (BSE) पर 1200 रु पर लिस्ट हुआ था। यानी इसने 140 फीसदी प्रीमियम पर शुरुआत की। टाटा टेक का जीएमपी (GMP) या ग्रे-मार्केट प्रीमियम पहले ही तगड़े प्रीमियम के साथ लिस्टिंग का संकेत दे रहा था।

अब एक और आईपीओ आ रहा है, जिसका जीएमपी टाटा टेक की तरह ही पहले ही अच्छे प्रॉफिट का संकेत दे रहा है। ये है डोम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries) का आईपीओ।

कितना है डोम्स का जीएमपी

डोम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ 13 दिसंबर 2023 को प्राइमरी मार्केट में आने वाला है। कंपनी का आईपीओ 1200 करोड़ रु का होगा और आवेदन के लिए 15 दिसंबर 2023 तक खुला रहेगा। बात करें जीएमपी की तो आईपीओ वॉच के अनुसार डोम्स का आईपीओ 200 रु पर पहुंच गया है। यानी लिस्टिंग पर ये 200 रु प्रति शेयर का प्रॉफिट दे सकता है।

End Of Feed