DOMS Share Price Listing Updates: 1400 रु पर हुई डोम्स की शुरुआत, लिस्टिंग पर निवेशकों की हो गई मौज
DOMS Listing Price, DOMS Industries Share Price Today, DOMS Allotment Updates: डोम्स इंडस्ट्रीज की 20 दिसंबर को लिस्टिंग होने जा रही है। कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। इसकी शुरुआत 1976 में हुई थी। बाद में 2005 में डोम्स ब्रांड पेश किया गया और आज दुनिया इसे इसी नाम से जानती है।
स्टेशनरी और आर्ट मैटेरियल्स बनाने वाली कंपनी के आईपीओ को ऑफर में रखे गए 88,37,407 शेयरों के मुकाबले 82,64,87,838 शेयरों के लिए आवेदन मिले थे।
इसका मतलब डोम्स के आईपीओ को कुल मिलाकर 93.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पब्लिक इश्यू 15 दिसंबर को बंद हुआ और 18 दिसंबर को अलॉटमेंट के बाद इसका शेयर 20 दिसंबर को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होगा।
DOMS Share Price Listing Live Updates: 12 बजे कहां पहुंचे डोम्स के रेट
1400 रु पर लिस्टिंग के बाद 12 बजे बीएसई पर डोम्स इंडस्ट्रीज का शेयर 1405.15 रु पर है।DOMS Share Price Listing Live Updates: एनएसई पर भी 1400 रु पर ही हुई डोम्स की शुरुआत
बीएसई के अलावा एनएसई पर भी डोम्स की शुरुआत 1400 रु पर ही हुई।DOMS Share Price Listing Live Updates: एक रेंज में चल रहा डोम्स का शेयर
डोम्स का शेयर 1400 रु पर लिस्टिंग के बाद एक रेंज में कारोबार कर रहा है। सवा 11 बजे तक अधिकतर समय ये 1400 रु के आस-पास ही देखा गया है।DOMS Share Price Listing Live Updates: 1354.70 तक गिरा डोम्स का शेयर
1400 रु पर लिस्टिंग के बाद डोम्स का शेयर 11 बजे तक के कारोबार में 1354.70 तक गिरा है।DOMS Share Price Listing Live Updates: कितनी है डोम्स की मार्केट कैपिटल
लिस्टिंग के भाव पर डोम्स इंडस्ट्रीज की मार्केट कैपिटल करीब 8500 करोड़ रु है।DOMS Share Price Listing Live Updates: 1434.25 रु तक गया डोम्स का शेयर
10 बजे लिस्टिंग के बाद साढ़े 10 बजे तक के कारोबार में डोम्स का शेयर 1434.25 रु तक उछला है।DOMS Share Price Listing Live Updates: लिस्टिंग के बाद डोम्स के शेयर में उतार-चढ़ाव
लिस्टिंग के बाद डोम्स के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शुरू में लिस्टिंग प्राइस से नीचे जाने के बाद ये फिर से 1400 रु के ऊपर आ गया है।DOMS Share Price Listing Live Updates: लिस्टिंग के बाद डोम्स के शेयर में बिकवाली शुरू
लिस्टिंग के बाद डोम्स के शेयर में बिकवाली शुरू हो गई है। इससे कंपनी के शेयर में गिरावट शुरू हो गई है।DOMS Share Price Listing Live Updates: 1400 रु पर हुई डोम्स की लिस्टिंग
डोम्स के शेयर की लिस्टिंग बीएसई पर 1400 रु पर हुई है। कंपनी ने लिस्टिंग पर ही 77.2% का रिटर्न दिया है।DOMS Share Price Listing Live Updates: अब से कुछ ही देर में होने वाली है डोम्स की लिस्टिंग
अब से कुछ ही देर में डोम्स के शेयर की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होने वाली है।DOMS Share Price Listing Live Updates: आईपीओ क्यों लाती हैं कंपनियां
बिजनेस के विस्तार के लिए कंपनियां आईपीओ के जरिए फंड जुटाती हैं। इसलिए वे पब्लिक इश्यू यानी आईपीओ का सहारा लेती हैं।DOMS Share Price Listing Live Updates: कंपनी का 40 से अधिक देशों में कारोबार
कंपनी 40 से अधिक देशों में मौजूद है। भारत में इसके 11 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और 3770 से अधिक स्टोरेज हाउस हैं।DOMS Share Price Listing Live Updates: आज 500 से कम GMP, जानें कहां पर होगी लिस्टिंग
कंपनी के शेयर की लिस्टिंग आज बुधवार 20 दिसंबर 2023 को बीएसई और एनएसई (NSE) पर होगी। कंपनी का शेयर 1288 रु पर लिस्ट हो सकता है, क्योंकि ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम (DOMS GMP) 498 रु पर है।DOMS Share Price Listing Live Updates: 47 साल पुरानी है कंपनी, इन्होंने की थी शुरूआत
डोम्स की शुरुआत 1976 में आरआर इंडस्ट्रीज नाम से हुई थी। इसके फाउंडर हैं रसिकलाल अमृतलाल रवेशिया और मनसुखलाल जमनादास राजानी हैं।DOMS Share Price Listing Live Updates: GMP दे रहा है दमदार संकेत, इतने पर हो सकती है लिस्टिंग
शेयरों का प्राइस बैंड 750 रु ये 790 रु है। 790 रु के हिसाब से भी यह मौजूदा जीएमपी के आधार पर 1320 रु पर लिस्ट हो सकता है।DOMS Share Price Listing Live Updates: डोम्स के शेयर मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयर 93 गुना सब्सक्राइब हुए हैं। और उसका GMP भी 500 से ऊपर है।DOMS Share Price Listing Live Updates: डोम्स पेंसिल, ड्रॉइंग कलर बनाने वाली कंपनी
20 दिसंबर को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट हो सकता है।DOMS Share Price Listing Live Updates: जीएमपी क्या करता है इशारा
जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम से अनुमान लगता है कि कोई शेयर कितने प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।DOMS Share Price Listing Live Updates: जानें कितने पर हो सकती है लिस्टिंग
कंपनी के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 750 रु ये 790 रु है। 790 रु के हिसाब से भी यह मौजूदा जीएमपी के आधार पर 1320 रु पर लिस्ट हो सकता है।DOMS Share Price Listing Live Updates: निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली
DOMS का आईपीओ इंडस्ट्रीज को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली और यह 93 गुना सब्सक्राइब हुआ। खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्वड कैटगरी को सबसे अधिक 69 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसके बाद एनआईआई को 66 गुना सब्सक्राइब किया गया।DOMS Share Price Listing Live Updates: 40 से अधिक देशोंं होता है कारोबार
डोम्स इंडस्ट्रीज स्टेशनरी एंड आर्ट की सीरीज को डिजाइन, डेवलेप, मैन्युफैक्चरिंग करती है और बेचती है कंपनी के प्रोडक्ट मुख्य रूप से अपने प्रमुख ब्रांड डोम्स के तहत घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 40 से अधिक देशों में उपलब्ध हैं।DOMS Share Price Live Updates: कितना था प्राइस बैंड, कितने शेयर पर बिकेंगे शेयर
डोम्स के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 750 रु ये 790 रु तक था। इसके आईपीओ में फाइनल प्राइस 790 रु तय हुआ।DOMS IPO Listing Live Updates: घट भी सकता है किसी कंपनी का जीएमपी
लिस्टिंग तक किसी कंपनी का आईपीओ घट भी सकता है। हालांकि इसमें बढ़ोतरी भी हो सकती है। आईपीओ वॉच के अनुसार फिलहाल डोम्स का जीएमपी 530 रु पर है।DOMS IPO Listing Live Updates: क्या होता है किसी कंपनी का GMP
जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम से अनुमान लगता है कि कोई शेयर कितने प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। ये किसी शेयर के ग्रे मार्केट में चल रहे प्रीमियम को दर्शाता है।DOMS IPO Listing Live Updates: कितना मिला डोम्स के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन
डोम्स के आईपीओ को कुल मिलाकर 93.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के आईपीओ को ऑफर में रखे गए 88,37,407 शेयरों के मुकाबले 82,64,87,838 शेयरों के लिए आवेदन मिले।DOMS IPO Listing Live Updates: कितना बड़ा है डोम्स के आईपीओ का साइज
डोम्स के आईपीओ का साइज 1200 करोड़ रु है। कंपनी अपने आईपीओ से 1200 करोड़ रु जुटाएगी।DOMS IPO Listing Live Updates: कितनी पुरानी कंपनी है डोम्स, कब हुई थी शुरुआत
डोम्स इंडस्ट्रीज 47 साल पुरानी कंपनी है। इसकी शुरुआत 1976 में हुई थी।DOMS IPO Listing Live Updates: डोम्स का GMP का 500 रु के ऊपर
डोम्स के शेयर का GMP 530 रु के आस-पास चल रहा है। जबकि इसके प्राइस बैंड में शेयर का हायर प्राइस 790 रु था। यानी इसकी लिस्टिंग 1320 रु पर हो सकती है।DOMS Listing Price Live Updates: 20 दिसंबर को डोम्स इंडस्ट्रीज की होगी लिस्टिंग
20 दिसंबर को डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयर की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited