DOMS IPO: डोम्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ में 750-790 रु होगा प्राइस बैंड, GMP से 25% प्रॉफिट की उम्मीद

DOMS IPO GMP: डोम्स इंडस्ट्रीज का जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम 200 रु पर पहुंच गया है। जीएमपी से अनुमान लगता है कि कोई शेयर अपने आईपीओ के प्राइस बैंड से कितने अधिक प्रीमियम पर है। इसी से लिस्टिंग पर होने वाले प्रॉफिट का अनुमान लगता है।

डोम्स आईपीओ जीएमपी

मुख्य बातें
  • डोम्स इंडस्ट्रीज ने किया प्राइस बैंड का ऐलान
  • 750-790 रु रहेगा प्राइस बैंड
  • 200 रु है कंपनी का जीएमपी

DOMS IPO GMP: स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट बनाने वाली डोम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries) ने अगले हफ्ते खुलने वाले अपने आईपीओ (IPO) के लिए शेयरों का प्राइस बैंड 750-790 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह इस महीने का पहला मेनबोर्ड आईपीओ होगा। डोम्स इंडस्ट्रीज का 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ 13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 15 तारीख को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए इश्यू 12 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगा। डोम्स का आईपीओ भी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) की तरह खुलने से पहले ही प्रॉफिट के संकेत दे रहा है। क्योंकि इसका जीएमपी काफी अधिक है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितना है जीएमपी

आईपीओ वॉच के अनुसार डोम्स इंडस्ट्रीज का जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम 200 रु पर पहुंच गया है। जीएमपी से अनुमान लगता है कि कोई शेयर अपने आईपीओ के प्राइस बैंड से कितने अधिक प्रीमियम पर है। इसी से लिस्टिंग पर होने वाले प्रॉफिट का अनुमान लगता है। मगर ध्यान रहे कि लिस्टिंग तक किसी आईपीओ का जीएमपी घट भी सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed