DOMS IPO: डोम्स के आईपीओ को 93.4 गुना किया गया सब्सक्राइब, QIB और रिटेल निवेशकों में रही भारी डिमांड

DOMS IPO Subscription Status: डोम्स का ग्रे मार्केट में प्रीमियम (जीएमपी) 525 रुपये पर चल रहा है। यानी कंपनी का शेयर 525 रु के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। हालांकि जीएमपी लिस्टिंग तक घट भी सकता है।

डोम्स की लिस्टिंग कब होगी

मुख्य बातें
  • डोम्स के आईपीओ को मिला शानदार रेस्पॉन्स
  • 93.4 गुना किया गया सब्सक्राइब
  • 350 करोड़ के नए शेयर बेचेगी कंपनी
DOMS IPO Subscription Status: डोम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries) के आईपीओ (IPO) को निवेशकों की ओर से काफी शानदार रेस्पॉन्स मिला। पब्लिक इश्यू को तीसरे और अंतिम दिन तक 93.40 गुना सब्सक्राइब किया गया। यह इश्यू शुक्रवार 15 दिसंबर को बंद हुआ, जो कि बुधवार 13 दिसंबर को खुला था। रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित कैटेगरी (रिजर्व शेयर) को 69 गुना आवेदन मिले, जबकि एनआईआई (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर) के हिस्से को 66 गुना सब्सक्राइब किया गया। इश्यू का क्यूआईबी (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) का हिस्सा 116 गुना बुक किया गया।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितना है जीएमपी

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार डोम्स का ग्रे मार्केट में प्रीमियम (जीएमपी) 525 रुपये पर चल रहा है। यानी कंपनी का शेयर 525 रु के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। हालांकि जीएमपी लिस्टिंग तक घट भी सकता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed