Bitcoin Price: डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के राष्ट्रपति, बिटकॉइन की कीमत में आया उछाल, पहली बार 1 लाख डॉलर के पार

Bitcoin Price: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं। उनकी शपथ से पहले ही क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी आ गई है। बिटकॉइन की कीमत में उछाल आ गया। कीमत 1.09 लाख डॉलर से अधिक हो गई।

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में उछाल

Bitcoin Price: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले सोमवार को सुबह आभासी मुद्रा बिटकॉइन की कीमत 1.09 लाख डॉलर से अधिक हो गई। दरअसल, क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) इंडस्ट्री को उम्मीद है कि ट्रंप व्हाइट हाउस में लौटने के तुरंत बाद डिजिटल मुद्रा को बढ़ावा देने वाले कदम उठाएंगे। ट्रंप ने कुछ साल पहले बिटकॉइन को ‘एक घोटाले की तरह’ बताया था लेकिन हाल में उनका बदला हुआ रुख देखने को मिला है।

क्रिप्टो राजधानी बनेगा अमेरिका!

ट्रंप ने एक नया क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) वेंचर भी शुरू किया है और अमेरिका को दुनिया की ‘क्रिप्टो राजधानी’ बनाने के लिए कार्यकाल की शुरुआत में ही कदम उठाने का वादा किया है। उनके वादों में अमेरिकी क्रिप्टो भंडार बनाना, उद्योग के अनुकूल विनियमन लागू करना और अपने प्रशासन के लिए क्रिप्टो 'जार' नियुक्त करना शामिल है।

बिटकॉइन सबसे लोकप्रिय

बिटकॉइन दुनिया की सबसे लोकप्रिय आभासी मुद्रा (क्रिप्टोकरेंसी) है जिसे वर्ष 2009 में बैंकों या सरकारों द्वारा नियंत्रित नहीं की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक मुद्रा के रूप में बनाया गया था। हालांकि, अत्यधिक अस्थिर प्रकृति के साथ अपराधियों, घोटालेबाजों और कुछ देशों द्वारा उनके उपयोग से इसकी खूब आलोचना भी हुई है।

End Of Feed