Donald Trump Tariff Policy: डोनाल्ड ट्रम्प के इस कदम से घट जाएगी दुनिया की ग्रोथ, टैरिफ पर छिड़ी बहस, संकट में विकासशील देश

Donald Trump Tariff Policy: आगामी सोमवार को पदभार संभालने जा रहे ट्रम्प ने वैश्विक आयात पर 10% टैरिफ, कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25% दंडात्मक शुल्क (Punitive Duty) लगाने का प्रस्ताव किया है, जब तक कि वे ड्रग्स और अमेरिका की सीमा पार करने वाले प्रवासियों पर रोक नहीं लगा देते।

Donald Trump Tariff Policy

ट्रम्प टैरिफ पॉलिसी पर बहस

मुख्य बातें
  • ट्रम्प टैरिफ पॉलिसी पर बहस
  • घटेगी वैश्विक ग्रोथ रेट
  • वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट से खुलासा

Donald Trump Tariff Policy: वर्ल्ड बैंक ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका के व्यापारिक साझेदार अपने टैरिफ के साथ जवाबी कार्रवाई करते हैं, तो अमेरिका द्वारा 10% का टैरिफ लगाए जाने से 2025 में 2.7% की पहले से ही सुस्त वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर में 0.3 प्रतिशत की और कमी आ सकती है। वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि अगले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नए टैरिफ की बात कही है, जिससे अमेरिकी विकास दर कम हो सकती है और ये अमेरिकी साझेदारों के टैरिफ पर जवाबी एक्शन से 0.9% तक घट सकती है, जिसके 2025 में 2.3% तक पहुंचने का अनुमान है। हालांकि अगर अमेरिकी टैक्स कटौती को बढ़ाया जाता है तो 2026 में अमेरिकी ग्रोथ रेट 0.4 प्रतिशत अंक तक बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें -

Reliance-Saks Fifth Avenue Deal: नहीं रुक रहे रिलायंस के कदम ! भारत में अमेरिकी लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर चेन को करेगी पेश

किस देश पर कितना टैरिफ

आगामी सोमवार को पदभार संभालने जा रहे ट्रम्प ने वैश्विक आयात पर 10% टैरिफ, कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25% दंडात्मक शुल्क (Punitive Duty) लगाने का प्रस्ताव किया है, जब तक कि वे ड्रग्स और अमेरिका की सीमा पार करने वाले प्रवासियों पर रोक नहीं लगा देते। साथ ही उन्होंने चीन की वस्तुओं पर 60% टैरिफ लगाने का प्रस्ताव किया है।

संकट में विकासशील अर्थव्यवस्थाएँ

विश्व बैंक की ताजा वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट, जो साल में दो बार जारी की जाती है, ने 2025 और 2026 में 2.7% की स्थिर वैश्विक आर्थिक वृद्धि का अनुमान लगाया है, जो 2024 के समान ही है, और चेतावनी दी है कि विकासशील अर्थव्यवस्थाएँ अब 2000 के बाद से अपने सबसे कमजोर लॉन्ग-टर्म ग्रोथ आउटलुक का सामना कर रही हैं।

FDI रह गया आधा

वर्ल्ड बैंक ने कहा कि विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) अब 2000 के दशक की शुरुआत में देखे गए स्तर का लगभग आधा है। साथ ही वैश्विक व्यापार प्रतिबंध 2010-2019 के औसत से पाँच गुना अधिक हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited