Donald Trump Tariff Policy: डोनाल्ड ट्रम्प के इस कदम से घट जाएगी दुनिया की ग्रोथ, टैरिफ पर छिड़ी बहस, संकट में विकासशील देश

Donald Trump Tariff Policy: आगामी सोमवार को पदभार संभालने जा रहे ट्रम्प ने वैश्विक आयात पर 10% टैरिफ, कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25% दंडात्मक शुल्क (Punitive Duty) लगाने का प्रस्ताव किया है, जब तक कि वे ड्रग्स और अमेरिका की सीमा पार करने वाले प्रवासियों पर रोक नहीं लगा देते।

ट्रम्प टैरिफ पॉलिसी पर बहस

मुख्य बातें
  • ट्रम्प टैरिफ पॉलिसी पर बहस
  • घटेगी वैश्विक ग्रोथ रेट
  • वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट से खुलासा

Donald Trump Tariff Policy: वर्ल्ड बैंक ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका के व्यापारिक साझेदार अपने टैरिफ के साथ जवाबी कार्रवाई करते हैं, तो अमेरिका द्वारा 10% का टैरिफ लगाए जाने से 2025 में 2.7% की पहले से ही सुस्त वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर में 0.3 प्रतिशत की और कमी आ सकती है। वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि अगले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नए टैरिफ की बात कही है, जिससे अमेरिकी विकास दर कम हो सकती है और ये अमेरिकी साझेदारों के टैरिफ पर जवाबी एक्शन से 0.9% तक घट सकती है, जिसके 2025 में 2.3% तक पहुंचने का अनुमान है। हालांकि अगर अमेरिकी टैक्स कटौती को बढ़ाया जाता है तो 2026 में अमेरिकी ग्रोथ रेट 0.4 प्रतिशत अंक तक बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें -

किस देश पर कितना टैरिफ

आगामी सोमवार को पदभार संभालने जा रहे ट्रम्प ने वैश्विक आयात पर 10% टैरिफ, कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25% दंडात्मक शुल्क (Punitive Duty) लगाने का प्रस्ताव किया है, जब तक कि वे ड्रग्स और अमेरिका की सीमा पार करने वाले प्रवासियों पर रोक नहीं लगा देते। साथ ही उन्होंने चीन की वस्तुओं पर 60% टैरिफ लगाने का प्रस्ताव किया है।

End Of Feed