IRCTC Food Charges: ट्रेन में वेज थाली पर लिया दोगुना पैसा, महिला की शिकायत पर कर्मचारी नपा, जुर्माना भी भरेगा वेंडर

IRCTC Food Charges: रुचि ने आईआरसीटीसी को टैग करते हुए एक्स पर आगे लिखा कि कर्मचारी अन्य चीजों को जोड़कर खाने की अधिक वसूलकर जनता को लूट रहे हैं। कृपया इस पर ध्यान दें।

आईआरसीटीसी फूड चार्ज

मुख्य बातें
  • ट्रेन में वसूली गई थाली की कीमत
  • महिला ने की शिकायत
  • आईआरसीटीसी ने लिया एक्शन

IRCTC Food Charges: इंडियन रेलवे (Indian Railways) के लिए टिकटिंग, खानपान और टूरिज्म सर्विसेज आईआरसीटीसी (IRCTC) प्रोवाइड करती है। मगर एक महिला यात्री रुचि कोकचा ने दिल्ली जाने वाली ट्रेन में खाना ऑर्डर करने के बाद ज्यादा बिल वसूले जाने की शिकायत की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर बताया है कि कैसे कर्मचारियों ने उनकी शाकाहारी थाली के लिए अधिक चार्ज लिया और जब उन्होंने कीमत के बारे में उनसे बात की तो कर्मचारियों ने उनसे बहस भी की। उनकी पोस्ट पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आईं, जिनमें आईआरसीटीसी का जवाब भी शामिल है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितनी बताई गई थाली की कीमत

रुचि ने एक्स पर अपने पोस्ट में आईआरसीटीसी को टैग किया और लिखा कि मैं अपने परिवार के साथ ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15658 कोच एम2 (8डेसी) में पटना से दिल्ली जा रही थी। हमारे पास कुल 10 सीटें थीं। हमने रात का खाना ऑर्डर किया और आईआरसीटीसी के डिनर सप्लायर ने हमें वेज थाली की कीमत 150 रु बताई।

संबंधित खबरें
End Of Feed