IPO का आया बड़ा धमाका! 3027 करोड़ के इश्यू के GMP की धूम, कब खुलेगा, प्राइस बैंड कितना

Dr Agarwal Healthcare IPO : डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर लिमिटेड का IPO 29 जनवरी 2025 से खुलेगा। जानें प्राइस बैंड, GMP, निवेश की डिटेल्स और संभावित रिटर्न। कंपनी इस IPO के जरिए कुल ₹3,027.26 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इसमें ₹300 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹2,727.26 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।

डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर लिमिटेड का IPO ।

मुख्य बातें
  • डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर IPO
  • डॉ. अग्रवाल का प्राइस बैंड
  • ग्रे मार्केट प्रीमियम

Dr Agarwal Healthcare IPO GMP: आने वाले हफ्ते में डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर लिमिटेड अपना IPO लॉन्च करने जा रहा है। यह IPO 29 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक तीन दिनों के लिए खुला रहेगा। कंपनी इस IPO के जरिए कुल ₹3,027.26 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इसमें ₹300 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹2,727.26 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। सचिन तेंदुलकर डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर लिमिटेड के ब्रांड एंबेस्डर हैं।

IPO का प्राइस बैंड और निवेश की जानकारी

डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर IPO का प्राइस बैंड ₹382 से ₹402 प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट 35 शेयरों का होगा। न्यूनतम निवेश ₹14,070 से शुरू। यह IPO सभी निवेशकों के लिए किफायती और आकर्षक माना जा रहा है।

IPO Key Dates: IPO की ओपनिंग और क्लोजिंग डेट

ओपन29 जनवरी 2025
क्लोज31 जनवरी 2025
अलॉटमेंट डेट3 फरवरी 2025 (सोमवार)
लिस्टिंग डेट5 फरवरी 2025 (बुधवार)
End Of Feed