IPO का आया बड़ा धमाका! 3027 करोड़ के इश्यू के GMP की धूम, कब खुलेगा, प्राइस बैंड कितना
Dr Agarwal Healthcare IPO : डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर लिमिटेड का IPO 29 जनवरी 2025 से खुलेगा। जानें प्राइस बैंड, GMP, निवेश की डिटेल्स और संभावित रिटर्न। कंपनी इस IPO के जरिए कुल ₹3,027.26 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इसमें ₹300 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹2,727.26 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।
डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर लिमिटेड का IPO ।
मुख्य बातें
- डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर IPO
- डॉ. अग्रवाल का प्राइस बैंड
- ग्रे मार्केट प्रीमियम
Dr Agarwal Healthcare IPO GMP: आने वाले हफ्ते में डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर लिमिटेड अपना IPO लॉन्च करने जा रहा है। यह IPO 29 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक तीन दिनों के लिए खुला रहेगा। कंपनी इस IPO के जरिए कुल ₹3,027.26 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इसमें ₹300 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹2,727.26 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। सचिन तेंदुलकर डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर लिमिटेड के ब्रांड एंबेस्डर हैं।
IPO का प्राइस बैंड और निवेश की जानकारी
डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर IPO का प्राइस बैंड ₹382 से ₹402 प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट 35 शेयरों का होगा। न्यूनतम निवेश ₹14,070 से शुरू। यह IPO सभी निवेशकों के लिए किफायती और आकर्षक माना जा रहा है।
IPO Key Dates: IPO की ओपनिंग और क्लोजिंग डेट
ओपन | 29 जनवरी 2025 |
क्लोज | 31 जनवरी 2025 |
अलॉटमेंट डेट | 3 फरवरी 2025 (सोमवार) |
लिस्टिंग डेट | 5 फरवरी 2025 (बुधवार) |
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) और संभावित लिस्टिंग प्राइस
डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर IPO का वर्तमान ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹60 पर है। ऐसे में संभावित लिस्टिंग प्राइस ₹462 (कैप प्राइस ₹402 + GMP ₹60) पर हो सकती है। ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखते हुए निवेशकों को इस IPO से अच्छे रिटर्न की उम्मीद है।
डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर लिमिटेड: क्या करती है कंपनी
डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर लिमिटेड देश की अग्रणी आई केयर सर्विस की पेशकश करती है। जिसमें कैटरेक्ट और रिफ्रैक्टिव सर्जरी, आई चेकअप और सॉल्यूशन, गैर-सर्जिकल उपचार, ऑप्टिकल उत्पाद, कॉन्टैक्ट लेंस, एक्सेसरीज और नेत्र देखभाल दवाओं की बिक्री, कंपनी की स्थापना 2010 में हुई थी। सितंबर 2024 तक का रेवेन्यू ₹837.94 करोड़ है। मुनाफा ₹39.56 करोड़ है।
कौन हैं प्रमोटर्स
डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर के प्रमोटर्स में डॉ. अमर अग्रवाल, डॉ. अथिया अग्रवाल, डॉ. आदिल अग्रवाल, डॉ. अनोश अग्रवाल, डॉ. अश्विन अग्रवाल और अन्य फैमिली ट्रस्ट्स शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited