Drone Didi Yojana: महिलाओं के लिए ड्रोन उड़ाकर कमाई का मौका, खरीदने के लिए सरकार देगी 8 लाख

Drone Didi Yojana: ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 नवंबर 2023 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की थी। ड्रोन दीदी योजना के तहत सरकार 1261 करोड़ रुपए खर्च करेगी। ये पैसा अगले कुछ वर्षों में खर्च किया जाएगा।

Drone Didi Yojana

ड्रोन दीदी योजना

मुख्य बातें
  • सरकार की ड्रोन दीदी योजना
  • पिछले साल हुई थी लॉन्च
  • महिलाओं के लिए कमाई का मौका

Drone Didi Yojana: पहले के मुकाबले अब महिलाएं खेती में ज्यादा योगदान देती हैं। टेक्नोलॉजी के दौर में खेती में भी महिलाएं अब पुरुषों से पीछे नहीं हैं। खेती में महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चल रही है। इन्हीं में से एक है ड्रोन दीदी योजना। इस योजना का मकसद महिला किसानों की इनकम बढ़ाना है। ये योजना पिछले साल लॉन्च की गई थी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार 15,000 स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन खरीदने में मदद करेगी, जो महिलाओं किसानों की कमाई का जरिया होगा। आगे जानिए इस योजना की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

EPACK Durable GMP: लिस्टिंग से पहले घटा ईपैक ड्यूरेबल का जीएमपी, 4% प्रॉफिट का मिल रहा संकेत

पिछले साल हुई थी लॉन्च

इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 नवंबर 2023 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की थी। ड्रोन दीदी योजना के तहत सरकार 1261 करोड़ रुपए खर्च करेगी। ये पैसा अगले कुछ वर्षों में खर्च किया जाएगा और इस पैसे से 15,000 महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन मुहैया कराएगी।

कितनी होगी कमाई

इस योजना के जरिए ड्रोन से खेतों में उर्वरकों और कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा। ड्रोन कैसे चलाया जाएगा, इसकी ट्रेनिंग सरकार देगी, जो कि 15 दिनों की होगी। इसके साथ-साथ ड्रोन पायलट और को-पायलट को हर महीने ड्रोन उड़ाने के लिए पैसा मिलेगा।

ड्रोन के लिए कितना पैसा मिलेगा

महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन खरीदने पर उसकी कीमत का 80 प्रतिशत या अधिकतम 8 लाख रुपये मिलेंगे। फसल में कोई बीमारी आ जाए तो उस पर छिड़काव करना असंभव होता था। मगर इस काम में ड्रोन बड़े क्षेत्र में भी छिड़काव करने में मदद करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited