Drone Didi Yojana: महिलाओं के लिए ड्रोन उड़ाकर कमाई का मौका, खरीदने के लिए सरकार देगी 8 लाख
Drone Didi Yojana: ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 नवंबर 2023 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की थी। ड्रोन दीदी योजना के तहत सरकार 1261 करोड़ रुपए खर्च करेगी। ये पैसा अगले कुछ वर्षों में खर्च किया जाएगा।
ड्रोन दीदी योजना
- सरकार की ड्रोन दीदी योजना
- पिछले साल हुई थी लॉन्च
- महिलाओं के लिए कमाई का मौका
ये भी पढ़ें -
पिछले साल हुई थी लॉन्च
इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 नवंबर 2023 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की थी। ड्रोन दीदी योजना के तहत सरकार 1261 करोड़ रुपए खर्च करेगी। ये पैसा अगले कुछ वर्षों में खर्च किया जाएगा और इस पैसे से 15,000 महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन मुहैया कराएगी।
कितनी होगी कमाई
इस योजना के जरिए ड्रोन से खेतों में उर्वरकों और कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा। ड्रोन कैसे चलाया जाएगा, इसकी ट्रेनिंग सरकार देगी, जो कि 15 दिनों की होगी। इसके साथ-साथ ड्रोन पायलट और को-पायलट को हर महीने ड्रोन उड़ाने के लिए पैसा मिलेगा।
ड्रोन के लिए कितना पैसा मिलेगा
महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन खरीदने पर उसकी कीमत का 80 प्रतिशत या अधिकतम 8 लाख रुपये मिलेंगे। फसल में कोई बीमारी आ जाए तो उस पर छिड़काव करना असंभव होता था। मगर इस काम में ड्रोन बड़े क्षेत्र में भी छिड़काव करने में मदद करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited