डूब रहा Bittrex क्रिप्टो एक्सचेंज लेगा बिटकॉइन में 57 करोड़ का लोन, कोर्ट से मिली मंजूरी

Bittrex क्रिप्टो एक्सचेंज को बिटकॉइन में कर्ज लेने की मंजूरी मिल गई है। क्रिप्टो एक्सचेंज को बिटकॉइन में 57.45 करोड़ का लोन मिलेगा। इसके लिए इसे कोर्ट से मंजूरी मिल गई है।

बिट्ट्रेक्स बिटकॉइन में कर्ज लेगा

मुख्य बातें
  • Bittrex क्रिप्टो एक्सचेंज बिटकॉइन में लेगा कर्ज
  • कोर्ट से मिल गई है मंजूरी
  • दिवालिया होने के लिए Bittrex ने किया है अप्लाई

Bittrex To Take Loan In Bitcoin : क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बिट्ट्रेक्स (Bittrex) ने दिवालिया होने के लिए अप्लाई किया था और अब इसे बिटकॉइन (Bitcoin) में 7 मिलियन डॉलर (57.45 करोड़ रु) का लोन लेने की मंजूरी मिल गई है।
संबंधित खबरें
बिट्ट्रेक्स (Bittrex) को अपनी चैप्टर 11 केस (Bankruptcy Proceedings) की फंडिंग के लिए कोर्ट से लोन लेने की मंजूरी मिल गई है।
संबंधित खबरें
जानिए पूरा मामला
सिएटल स्थित बिट्ट्रेक्स ने सोमवार को दिवालिया होने के लिए अप्लाई किया था। इसने कहा कि क्रिप्टो एक्सचेंज का इरादा कस्टमर्स के पैसे वापस करने का है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार इसकी इंटरनेशनल यूनिट अमेरिका से बाहर के कस्टमर्स के लिए क्रिप्टो एक्सचेंज ऑपरेट करना जारी रखेगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed