Senores Pharmaceuticals: दवा कंपनी सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लाएगी IPO, SEBI के पास किया आवेदन

Senores Pharmaceuticals IPO: दवा कंपनी सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स आईपीओ लाएगी। ये प्री-इश्यू में 100 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है। कंपनी स्पेशियलिटी एंड कॉम्प्लेक्स ड्रग प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज की पहचान, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग करती है।

Senores Pharmaceuticals IPO

दवा कंपनी सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लाएगी IPO

मुख्य बातें
  • सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लाएगी IPO
  • SEBI के पास किया आवेदन
  • दवा कंपनी है सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स

Senores Pharmaceuticals IPO: सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Senores pharmaceuticals) ने आईपीओ (IPO) के जरिये पैसा जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, अहमदाबाद स्थित कंपनी का आईपीओ 500 करोड़ रुपये के नए शेयर और 27 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) का मिक्स होगा। यानी इसके आईपीओ में 500 करोड़ रु के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 27 लाख शेयर ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे।

ये भी पढ़ें -

MF NFO: खुल रहे 3 Mutual Fund NFO, 500 रु से शुरू करें निवेश, लीजिए तीनों की डिटेल

घट सकता है आईपीओ का साइज

दवा कंपनी आईपीओ से पहले प्री-इश्यू में 100 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है। ऐसा होने पर नए इश्यू का साइज कम हो जाएगा। सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स स्पेशियलिटी एंड कॉम्प्लेक्स ड्रग प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज की पहचान, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग करती है।

प्रमोटरों की कितनी है हिस्सेदारी

प्रमोटर स्वप्निल जतिनभाई शाह, अशोककुमार विजयसिंह बरोट और संगीता मुकुर बरोट ओएफएस में 17 लाख शेयर बेचेंगे, जबकि प्रकाश एम सांघवी अन्य शेयर बेचने वाले शेयरधारकों में शामिल होंगे, जो 10 लाख शेयर बेचेंगे। फार्मा कंपनी में प्रमोटरों की 66.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरधारकों के पास हैं।

कैसे रहे फाइनेंशियल रिजल्ट

वित्तीय मोर्चे पर कंपनी ने मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के लिए 32.7 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट में लगभग चार गुना वृद्धि दर्ज की, जो कि इससे पिछले वर्ष 8.4 करोड़ रुपये था। यह मजबूत इनकम और टैक्स छूट के चलते हुआ।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited