दुबई एयर शो शुरू, बोइंग से 52 अरब डॉलर के विमान खरीदेगी अमीरात

Dubai Air Show 2023: इजराइल-हमास संघर्ष के साथ-साथ ही यूक्रेन-रूस युद्ध से संभवतः दुबई वर्ल्ड सेंट्रल के अल मकतूम हवाई अड्डे पर चल रही पांच दिन प्रदर्शनी प्रभावित होगी।

एयर शो

Dubai Air Show 2023: एयरलाइन कंपनी अमीरात ने बोइंग से 52 अरब डॉलर का विमान खरीद सौदा करते हुए दुबई एयर शो की शुरुआत कर दी है। इस एयर शो से यह संकेत भी दिया गया है कि कोविड महामारी और इजराइल-हमास के बीच संघर्ष से क्षेत्रीय सुरक्षा पर मौजूदा खतरे के बीच विमानन क्षेत्र ने धमाकेदार वापसी की है।
संबंधित खबरें
इजराइल-हमास संघर्ष के साथ-साथ ही यूक्रेन-रूस युद्ध से संभवतः दुबई वर्ल्ड सेंट्रल के अल मकतूम हवाई अड्डे पर चल रही पांच दिन प्रदर्शनी प्रभावित होगी। यह दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद शह का दूसरा हवाई क्षेत्र है, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई क्षेत्र और लंबी दूरी की उड़ान सेवा कंपनी अमीरात का घरेलू आधार है।
संबंधित खबरें
अमीरात ने यह घोषणा सोमवार दोपहर में दुबई के ‘क्राउन प्रिंस’ शेख हमाद बिन मोहम्मद अल मख्तूम की मौजूदगी में की। इसके तुरंत बाद इसकी सहयोगी और किफायती एयरलाइन कंपनी फ्लाईदुबई ने कहा कि वह 30 बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर्स खरीदेगी, जो उसके बेड़े में पहले बड़े आकार के विमान होंगे। जहां वाणिज्यिक विमानन पर अधिक ध्यान दिया गया है वहीं हथियार निर्माताओं की भी प्रदर्शनियां लगाई गई हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed