दुबई बन रहा भारतीयों का अड्डा, घर खरीदने में ब्रिटेनवासियों को पछाड़ा, गोल्डन वीजा के लिए मची हौड़

Dubai is becoming hub for Indians in buying houses: दुबई में घर खरीदने वालों में भारतीय लगातार शीर्ष पांच में रहे हैं। हालांकि, बढ़ती संपत्ति और रूस के भू-राजनीतिक अलगाव जैसे कारणों ने पेकिंग ऑर्डर को पुनर्व्यवस्थित कर दिया है।

रूस के लोग 18 महीनों में पहली बार शीर्ष तीन खरीदारों से बाहर हो गए

Dubai is becoming hub for Indians in buying houses: भारतीय दुबई में सबसे बड़े रियल एस्टेट निवेशक के रूप में उभरे हैं। भारतीय दुबई शहर के रियल एस्टेट बाजार को बढ़ाने में खास योगदान दे रहे हैं। बेटरहोम्स रेजिडेंशियल मार्केट रिपोर्ट के मुताबिक जून और सितंबर तिमाही में भारतीयों को वहां की नेशनैलिटीज की लिस्ट में टॉप पर दिखाया है। दुबई में घर खरीदने वालों में भारतीय लगातार शीर्ष पांच में रहे हैं। हालांकि, बढ़ती संपत्ति और रूस के भू-राजनीतिक अलगाव जैसे कारणों ने पेकिंग ऑर्डर को पुनर्व्यवस्थित कर दिया है।
संबंधित खबरें

सिर्फ इतने साल रुकने की इजाजत

संबंधित खबरें
रूस के लोग 18 महीनों में पहली बार शीर्ष तीन खरीदारों से बाहर हो गए, रूबल में गिरावट का असर उनकी स्थिति पर पड़ रहा है। बता दें कि गोल्डन वीजा के जरिए निवेशक और उनके परिवार दुबई में पांच साल तक रह सकते हैं, जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है। मानदंडों में 2 मिलियन दिरहम (4.5 करोड़ रुपये) की आवासीय संपत्ति होना भी शामिल है।
संबंधित खबरें
End Of Feed