Pollution In Delhi: 'जहरीली हवा' ने दिल्ली का कारोबार किया मंदा, लगी 2500 करोड़ की चपत, बाहरी खरीदारी की संख्या रह गई एक-तिहाई

Pollution Effects On Business: दिल्ली में रिटेल मार्केट्स में मंदी देखी जा रही है क्योंकि शहर की हवा की क्वालिटी 'गंभीर' श्रेणी में पहुँच गई है। टीवी, अख़बारों और सोशल मीडिया के जरिए प्रदूषण के बारे में मिल रही जानकारी लोगों को बाज़ार जाने से रोक रही है।

कारोबार पर प्रदूषण का प्रभाव

मुख्य बातें
  • दिल्ली में प्रदूषण से कारोबार प्रभावित
  • लोग बाजार आने से कतरा रहे
  • रोज 100 करोड़ का नुकसान

Pollution Effects On Business: चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ते वायु प्रदूषण और उससे निपटने के लिए लागू किए गए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी-4) के तहत कड़े प्रतिबंधों ने बिजनेसों को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसके नतीजे में पिछले महीने यानी नवंबर में 2,500 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और प्रेसिडेंट सुभाष खंडेलवाल ने एक बयान में कहा कि कमर्शियल और हल्के वाहनों पर प्रतिबंध के साथ-साथ बाहर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों की संख्या में जोरदार कमी से ट्रेड, इंडस्ट्री और टूरिज्म पर बुरा असर पड़ा है।

ये भी पढ़ें -

रिटेल मार्केट्स को हो रहा नुकसान

गोयल ने कहा कि दिल्ली में रिटेल मार्केट्स में मंदी देखी जा रही है क्योंकि शहर की हवा की क्वालिटी 'गंभीर' श्रेणी में पहुँच गई है। टीवी, अख़बारों और सोशल मीडिया के जरिए प्रदूषण के बारे में मिल रही जानकारी लोगों को बाज़ार जाने से रोक रही है।

End Of Feed