रिलायंस और गूगल के सपोर्ट वाली Dunzo का बुरा हाल, सैलरी रोकी, नौकरियों में भी करेगी कटौती

Dunzo To Cut More Jobs: डंजो कर्मचारियों ने सीनियर लीडरशिप के सामने तब अपनी चिंता जाहिर की जब उन्हें बताया गया कि जून की सैलरी के बकाया का भुगतान और जुलाई का वेतन सितंबर की शुरुआत में ही मिल पाएगा।

Dunzo To Cut More Jobs

डंजो और नौकरियों में करेगी कटौती

मुख्य बातें
  • डंजो कर रही खर्चे कम करने के उपाय
  • नौकरियों में भी करेगी कटौती
  • सितंबर में मिलेगी सैलरी

Dunzo To Cut More Jobs: भारत में हाइपरलोकल डिलीवरी स्टार्टअप डंजो (Dunzo) संकट में चल रहा है। इसने अपने कर्मचारियों की एक महीने की सैलरी रोकने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं डंजो की फिर से छंटनी करने की भी योजना है Google और रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के सपोर्ट वाला ये स्टार्टअप नई फंडिंग की भी तलाश में है और इस बीच अपने खर्चों को कम कर रहा है।

डंजो के अधिकारियों ने कर्मचारियों को बताया कि वे और अधिक नौकरियों में कटौती करेंगे। इस बार 200 से अधिक लोगों को निकाला जा सकता है, जो इस साल में इसकी तीसरी छंटनी होगी। कंपनी ने इस साल करीब 400 लोगों को नौकरी से निकाला है।

ये भी पढ़ें - अंग्रेजों के कपड़े धोने के पाउडर का कमाल, बना 8200 करोड़ रु का ब्रांड, इस बंदरगाह से खास नाता

सितंबर में मिलेगी सैलरी

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार डंजो कर्मचारियों ने सीनियर लीडरशिप के सामने तब अपनी चिंता जाहिर की जब उन्हें बताया गया कि जून की सैलरी के बकाया का भुगतान और जुलाई का वेतन सितंबर की शुरुआत में ही मिल पाएगा। कंपनी ने जून की सैलरी लिमिट 75,000 रुपये तय की थी और 20 जुलाई को बकाया भुगतान करने का वादा किया था।

हेड ऑफ प्रोडक्ट छोड़ रहे कंपनी

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक कॉस्ट में कटौती के उपाय किए जा रहे हैं और इस बीच डंजो की हेड ऑफ प्रोडक्ट आकांशा कुमारी कंपनी छोड़ रही हैं। कुमारी लगभग चार वर्षों से डंजो के साथ काम कर रही हैं।

रिलायंस से फंडिंग के लिए चल रही बातचीत

डंजो 30-40% तक कॉस्ट कम करने जा रही है। इसमें और अधिक नौकरियों की कटौती शामिल होगी। कंपनी लगभग 26% हिस्सेदारी वाली अपनी सबसे बड़ी निवेशक, रिलायंस रिटेल के साथ लगभग 165 करोड़ रु जुटाने के लिए भी बातचीत कर रही है।

कितनी है स्टार्टअप की वैल्यू

मार्केट इंटेलिजेंस फर्म ट्रैक्सन के अनुसार, आठ साल पुराने स्टार्टअप ने, जिसने कुछ महीने पहले काफी फंडिंग हासिल की थी, कुल मिलाकर लगभग 500 मिलियन डॉलर (4103 करोड़ रु) जुटाए हैं और आखिरी बार इसकी वैल्यू 757 मिलियन डॉलर (6212 करोड़ रु) थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited