Dussehra Bank Holiday 2023: आ रहे छुट्टियों वाले दिन, जानें दशहरा में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
Bank Holiday in October 2023: बैंक 21 अक्टूबर से लेकर 24 तक दशहरा पर बंद रहेंगे। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में रहने वाली हैं। त्रिपुरा, असम और बंगाल समेत कई शहरों में चार दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।
दशहरा पर कई शहरों में लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाला है
Bank Holiday in October 2023: फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है। आने वाले दिनों में बैंक कई दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। दशहरा पर कई शहरों में लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाला है और इस दौरान कुल चार दिनों तक बैंकों का अवकाश रहेगा। अगर आपका बैंक में कोई काम है तो इसे तुरंत निपटा लीजिए।
अक्टूबर महीने के दौरान बैंक गांधी जयंती, महालया, कटि बिहू, दुर्गा पूजा, दशहरा, लक्ष्मी पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के मौके पर छुट्टी रहने वाली है। इन अवकाश के दौरान देश के ज्यादातर शहरों में बैंकों का कोई काम नहीं होगा, सिर्फ ऑनलाइन सर्विस ही उपलब्ध रहेंगे।
इन राज्यों में चार दिनों तक अवकाश
बैंक 21 अक्टूबर से लेकर 24 तक दशहरा पर बंद रहेंगे। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में रहने वाली हैं। त्रिपुरा, असम और बंगाल समेत कई शहरों में चार दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। 21 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के मौके पर छुट्टी रहने वाली है। इसके अलावा, 22 अक्टूबर को रविवार, 23 अक्टूबर को दशहरा, विजयादशमी और 24 को दशहरा, दुर्गा पूजा के मौके पर अवकाश रहेगा।
25 से 28 अक्टूबर तक यहां रहेगी छुट्टी
25 और 28 अक्टूबर को सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। यहां 25 और 26 अक्टूबर को बैंक दुर्गा पूजा के दिन बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा, 27 अक्टूबर को भी बैंक दुर्गा पूजा के मौके पर बंद रहेंगे। 28 अक्टूबर को बैंक लक्ष्मी पूजा के दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
दशहरा पर यहां तीन दिन तक छुट्टी
कर्नाटक, ओडिशा, केरल, बंगाल, बिहार, झारखंड, मेघालय, उत्तर प्रदेश में 22 अक्टूबर, 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे। असम में बैंक कटि बिहू के मौके पर 18 अक्टूबर को बंद रहने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
सिक्योरिटी फ्रॉड में फंसे HindenBurg के संस्थापक, गलत जानकारी देने का लगा है आरोप
SDF Productions Exports: नागपुर के संतरे और अल्फांसो मैंगो पल्प को ग्लोबल मार्केट में पहुंचा रही कोलकाता की कंपनी, नितिन गडकरी ने की तारीफ
Dollar vs Rupee Today Price: डॉलर के मुकाबले मजबूत होगा रुपया ! मगर नहीं जा पाएगा 85-86 के लेवल से ज्यादा नीचे
FPI Investment in India: जनवरी में एक दिन को छोड़ हर दिन विदेशी निवेशकों ने की बिकवाली, अब तक निकाले 44396 करोड़ रु
First Budget of India: इस शख्स ने पेश किया था आजाद भारत का पहला बजट, जानें कितना था रेवेन्यू और एक्पेंडिचर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited