Godrej Properties Share Price Target: 102 फीसदी का रिटर्न देने वाले गोदरेज प्रॉपर्टी स्टॉक में क्या आगे भी हैं कमाई के मौके? जानें ब्रोकरेज से कितना मिला टारगेट

Godrej Properties Share Price Target: Godrej Properties की 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में, 1914.82 करोड़ रुपये की आय थी, यह पिछली तिमाही की कुल आय 548.31 करोड़ रुपये से 249.22% अधिक थी। इसके साथ ही ये पिछले साल की इसी तिमाही की कुल आय 1838.82 करोड़ रुपये से 4.13% अधिक है। हाल की तिमाही में कंपनी ने 440.96 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है।

Godrej Properties Share Price Target

Godrej Properties Share Price Target: दिग्गज ब्रोकरेज Motilal Oswal ने Godrej Properties Share को खरीदने के लिए Share Price Target बताया है। तो चलिए जानते हैं कि Godrej Properties Share में निवेश को लेकर ब्रोकरेज ने सलाह दी है।

Godrej Properties Share Price Target

ब्रोकरेज Motilal Oswal ने Godrej Properties Share में निवेश के लिए Buy की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर में निवेश के लिए टारगेट प्राइस 3600 रुपये दिया है। ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोतीलाल ओसवाल ने गोदरेज प्रॉपर्टीज को 3600 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। बता दें कि Godrej Properties एक लॉर्ज कैप कंपनी है।

Godrej Properties Result

End Of Feed