Railway Stocks: इन 4 रेलवे स्टॉक्स में कमाई का मौका, RVNL-IRFC दे सकते हैं 25% तक रिटर्न

Railway Stocks To Buy: ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने अपनी ताजा रिपोर्ट में आरवीएनएल के शेयरों में निवेश की सलाह दी है। इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने 340 रु का टार्गेट और 255 रु का स्टॉपलॉस रखने की सलाह दी है।

रेलवे शेयरों में करें खरीदारी

मुख्य बातें
  • रेलवे स्टॉक्स में कमाई का मौका
  • मिल सकता है 25% तक रिटर्न
  • RVNL-IRFC कराएंगे फायदा

Railway Stocks To Buy: इस साल रेलवे शेयर काफी चर्चा में रहे हैं। जनवरी से ही रेलवे शेयरों में काफी एक्शन भी देखने को मिला है। मगर आगे रेलवे स्टॉक्स को लेकर क्या स्ट्रेटेजी होनी चाहिए, यहां हम इसी की जानकारी देंगे। सबसे पहले बात करते हैं रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) की। आरवीएनएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 15 मई को होगी। उस बैठक में तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान किया जाएगा। आगे इसका शेयर भी अच्छा रिटर्न दे सकता है। जानते हैं ब्रोकरेज फर्म की राय क्या है।

ये भी पढ़ें -

RVNL कितना फायदा करा सकता है

ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने अपनी ताजा रिपोर्ट में आरवीएनएल के शेयरों में निवेश की सलाह दी है। इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने 340 रु का टार्गेट और 255 रु का स्टॉपलॉस रखने की सलाह दी है। इसका मौजूदा भाव 289 रु है। यानी ये 340 रु के टार्गेट को हासिल करने में 17.7 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed