Easemytrip Q1 Results: ईजमाईट्रिप को हुआ 31% ग्रोथ के साथ 33.93 करोड़ रु का प्रॉफिट, शेयर हुआ मजबूत

Easemytrip Q1 Results: ईजमाईट्रिप प्लानर्स का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में प्रॉफिट 31 प्रतिशत बढ़कर 33.93 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 25.90 करोड़ रुपये था।

Easemytrip Q1 Results

ईजमाईट्रिप को 33.93 करोड़ रु का प्रॉफिट

मुख्य बातें
  • ईजमाईट्रिप का प्रॉफिट बढ़ा
  • हुई 31% की ग्रोथ
  • हुआ 33.93 करोड़ रु का प्रॉफिट

Easemytrip Q1 Results: यात्रा बुकिंग प्लेटफॉर्म ईजमाईट्रिप प्लानर्स का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में प्रॉफिट 31 प्रतिशत बढ़कर 33.93 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 25.90 करोड़ रुपये था। ईजमाईट्रिप प्लानर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, अप्रैल-जून तिमाही में इसकी कुल आय बढ़कर 156.22 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 126.64 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें -

Hi-Tech Pipes: साल भर में पैसा डबल करने वाले हाई-टेक पाइप्स के शेयर में और आएगी तेजी ! एक्सपर्ट ने बताया टार्गेट

कंपनी का खर्च भी बढ़ा

हालांकि, इस तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 109.03 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 91.56 करोड़ रुपये था।

ईजमाईट्रिप के को-फाउंडर और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने कहा कि ईजमाईट्रिप ने इस तिमाही के दौरान अपनी लाभ-सीमा में वृद्धि को बनाए रखा, प्रॉफिटेबिलिटी पर लगातार ध्यान देने के साथ-साथ स्थिर ऑपरेशनल रफ्तार को जारी रखा है।

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ग्रॉस बुकिंग रेवेन्यू 2,274.5 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 152.6 करोड़ रुपये हो गई।

शेयर हुआ मजबूत

मंगलवार को BSE पर कंपनी का शेयर 0.55 रु या 1.41 फीसदी की मजबूती के साथ 39.69 रु पर बंद हुआ। इसका शेयर आज कारोबार के दौरान 40.55 रु तक ऊपर गया, जबकि 39.20 रु तक फिसला। (इनपुट - भाषा)

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited