Easemytrip Q1 Results: ईजमाईट्रिप को हुआ 31% ग्रोथ के साथ 33.93 करोड़ रु का प्रॉफिट, शेयर हुआ मजबूत

Easemytrip Q1 Results: ईजमाईट्रिप प्लानर्स का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में प्रॉफिट 31 प्रतिशत बढ़कर 33.93 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 25.90 करोड़ रुपये था।

ईजमाईट्रिप को 33.93 करोड़ रु का प्रॉफिट

मुख्य बातें
  • ईजमाईट्रिप का प्रॉफिट बढ़ा
  • हुई 31% की ग्रोथ
  • हुआ 33.93 करोड़ रु का प्रॉफिट

Easemytrip Q1 Results: यात्रा बुकिंग प्लेटफॉर्म ईजमाईट्रिप प्लानर्स का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में प्रॉफिट 31 प्रतिशत बढ़कर 33.93 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 25.90 करोड़ रुपये था। ईजमाईट्रिप प्लानर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, अप्रैल-जून तिमाही में इसकी कुल आय बढ़कर 156.22 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 126.64 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें -

कंपनी का खर्च भी बढ़ा

हालांकि, इस तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 109.03 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 91.56 करोड़ रुपये था।

End Of Feed