EaseMyTrip Stock Price: इजमाइट्रिप के शेयर बने रॉकेट, अयोध्या में फाइव स्टार होटल खोलेगी कंपनी, 5 फीसदी उछले स्टॉक

EaseMyTrip Stock Price: बीएसई पर EaseMyTrip के शेयर 5.56 फीसदी बढ़कर 53.67 पर पहुंच गए। कंपनी के बोर्ड ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के पास फाइव स्टॉर होटल खोलने के प्रस्तव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है।

EaseMyTrip stock price Today

EaseMyTrip Stock Price: इजमाइट्रिप को शेयरों में सोमवार यानी आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में ही EaseMyTrip के शेयरों में पांच फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की गई। बीएसई पर EaseMyTrip के शेयर 5.56 फीसदी बढ़कर 53.67 पर पहुंच गए। कंपनी के बोर्ड ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के पास फाइव स्टॉर होटल खोलने के प्रस्तव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है। इसके बाद कंपनी के शेयरों ने छलांग लगाई है।

संबंधित खबरें

सुबह 9:25 बजे, बीएसई पर EaseMyTrip के शेयर 3.01 फीसदी बढ़कर 52.37 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

संबंधित खबरें

अयोध्या में कहां बनेगा होटल

संबंधित खबरें
End Of Feed