Eastern Logica Infoway Bonus Share: ईस्टर्न लॉजिका हर शेयर पर देगी 5 बोनस शेयर, 6 महीनों में दिया 270% रिटर्न

Eastern Logica Infoway Bonus Share: ईस्टर्न लॉजिका इंफोवे ने 5:1 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार 21 फरवरी 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है।

ईस्टर्न लॉजिका इंफोवे बोनस शेयर देगी

मुख्य बातें
  • ईस्टर्न लॉजिका हर शेयर पर देगी 5 बोनस शेयर
  • 21 फरवरी है रिकॉर्ड डेट
  • 6 महीनों में दिया 270% रिटर्न

Eastern Logica Infoway Bonus Share: स्पेशियलिटी रिटेल इंडस्ट्री की स्मॉल कैप कंपनी, ईस्टर्न लॉजिका इंफोवे लिमिटेड का शेयर आज 4% से अधिक की बढ़त के साथ 1447.85 रुपये पर बंद हुआ। शेयर बाजार बंद होने पर कंपनी का शेयर बीएसई पर 62.35 रु या 4.1 फीसदी की मजबूती के साथ 1549.35 रु बंद हुआ। आपको बता दें कि कंपनी ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी। इसके लिए कंपनी को बीएसई लिमिटेड से मंजूरी मिल गई है। 5:1 अनुपात का मतलब है कि कंपनी हर शेयर पर 5 बोनस शेयर देगी।

ये भी पढ़ें -

कितने बोनस शेयर होंगे आवंटित

ईस्टर्न लॉजिका इंफोवे ने 5:1 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार 21 फरवरी 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है।

End Of Feed