IPO Ahead: 28 अगस्त को खुलेगा ECOS IPO, जानें कितना है प्राइस बैंड
ECOS (India) Mobility and Hospitality IPO: फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का 159 गुना है और कैप प्राइस इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का 167 गुना है। कंपनी के लिए 2024 में समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए पतला ईपीएस पर आधारित मूल्य से आय अनुपात मूल्य बैंड के ऊपरी छोर पर 32.05 गुना जितना अधिक है।
ECOS (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड आईपीओ।
ECOS (India) Mobility and Hospitality IPO: ECOS (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड आईपीओ प्राइस बैंड ₹ 2 के अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर ₹ 318 से ₹ 334 की सीमा में तय किया गया है। ईसीओएस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी आईपीओ की सदस्यता की तारीख बुधवार, 28 अगस्त निर्धारित है और शुक्रवार, 30 अगस्त को बंद होगी। ईसीओएस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को अलॉटमेंट मंगलवार, 27 अगस्त को होने वाला है।
इसका फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का 159 गुना है और कैप प्राइस इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का 167 गुना है। कंपनी के लिए 2024 में समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए पतला ईपीएस पर आधारित मूल्य से आय अनुपात मूल्य बैंड के ऊपरी छोर पर 32.05 गुना जितना अधिक है और मूल्य बैंड के निचले छोर पर 30.52 गुना है, जबकि औसत उद्योग सहकर्मी समूह पी/ई अनुपात 22.28 गुना है।
सीओएस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी आईपीओ ने सार्वजनिक निर्गम में 50% से अधिक शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित नहीं किए हैं, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% से कम नहीं, और खुदरा निवेशकों के लिए 35% से कम शेयर आरक्षित नहीं किए हैं।
कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग
ईसीओएस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी आईपीओ के लिए शेयरों के आवंटन का आधार सोमवार, 2 सितंबर को तय किया जाएगा। कंपनी द्वारा मंगलवार, 3 सितंबर को रिफंड शुरू किया जाएगा, जबकि रिफंड के बाद उसी दिन शेयर आवंटियों के डीमैट खाते में जमा कर दिए जाएंगे। ईसीओएस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी के शेयर की कीमत बुधवार, 4 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है।
कौन कंपनी के प्रमोटर
25 से ज़्यादा सालों के दौरान, कंपनी ने भारत में फ़ॉर्च्यून 500 संगठनों सहित कॉर्पोरेट ग्राहकों को चौफ़र कार रेंटल (CCR) और कर्मचारी परिवहन सेवाएँ (ETS) प्रदान करके सेवा प्रदान की है। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024 में भारत में 60 BSE 500 फ़र्मों और 42 फ़ॉर्च्यून 500 संगठनों को अन्य चीजों के अलावा CCR और ETS की आपूर्ति की। राजेश लूंबा, आदित्य लूंबा, निधि सेठ, राजेश लूंबा फैमिली ट्रस्ट और आदित्य लूंबा फैमिली ट्रस्ट कंपनी के प्रमोटर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Budget 2025 Expectation For Indian Railways: हाई-स्पीड रेल, सेफ्टी और नई ट्रेनें, बजट 2025 में रेलवे के लिए क्या-क्या?
डोनाल्ड ट्रंप ने भेजा अंबानियों को बुलावा, शपथ ग्रहण में पहुंचेंगे मुकेश और नीता अंबानी
सिक्योरिटी फ्रॉड में फंसे HindenBurg के संस्थापक, गलत जानकारी देने का लगा है आरोप
SDF Productions Exports: नागपुर के संतरे और अल्फांसो मैंगो पल्प को ग्लोबल मार्केट में पहुंचा रही कोलकाता की कंपनी, नितिन गडकरी ने की तारीफ
Dollar vs Rupee Today Price: डॉलर के मुकाबले मजबूत होगा रुपया ! मगर नहीं जा पाएगा 85-86 के लेवल से ज्यादा नीचे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited