Apple Jobs India: PLI स्कीम के जरिए ऐप्पल ने दिया 4.5 लाख लोगों को रोजगार, सितंबर तक 10000 और जॉब होंगी तैयार

Apple Jobs India: ऐप्पल के इकोसिस्टम ने पिछले 32 महीनों में 4 लाख से अधिक नौकरियां (डायरेक्ट और डायरेक्ट) पैदा की हैं। iPhone फैक्ट्री जून-सितंबर की अवधि में सीधे 10,000 से अधिक लोगों को और जॉब देगी।

ऐप्पल ने दिया 4.5 लाख लोगों को रोजगार

मुख्य बातें
  • ऐप्पल ने भारत में 4.5 लाख लोगों को दिया रोजगार
  • डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तौर पर मिली लोगों को नौकरी
  • 1.5 लाख 19-24 वर्ष आयु वर्ग वालों को मिली नौकरी
Apple Jobs India: अगस्त 2021 में स्मार्टफोन के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम की शुरुआत के बाद से आईफोन मेकर ऐप्पल के भारतीय ईकोसिस्टम से 150,000 से अधिक लोगों को सीधे रोजगार मिला है, जिससे यह देश की सबसे बड़ी ब्लू-कॉलर नौकरी (Informal Jobs) देने वाली कंपनी बन गई है। इसके ईकोसिस्टम में ऐप्पल प्रोडक्ट बनाना और सप्लाई करना शामिल है। इन 1.5 लाख लोगों में से अधिकतर 19-24 वर्ष आयु वर्ग के पहली बार नौकरी पाने वाले लोग शामिल हैं। इसके अलावा लगभग 300,000 लोगों को इनडायरेक्ट तौर पर भी रोजगार मिला है। वहीं जिन कंपनियों को पीएलआई योजना के तहत इंसेंटिव मिलता है, उन्हें सरकार के पास नौकरियां देने का डेटा जमा करना होगा।
ये भी पढ़ें -

ऐप्पल ने क्रिएट कीं 4 लाख नौकरियां

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स और सप्लायर्स द्वारा क्रिएट की गई नौकरियों के अलावा ऐप्पल सीधे भारत में लगभग 3,000 लोगों को रोजगार देती है, जबकि iOS ऐप डेवलपमेंट से 1 लाख से अधिक नौकरियों को सपोर्ट मिलता है।
एक अधिकारी के अनुसार कुल मिलाकर, ऐप्पल के इकोसिस्टम ने पिछले 32 महीनों में 4 लाख से अधिक नौकरियां (डायरेक्ट और डायरेक्ट) पैदा की हैं।
End Of Feed