जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल पर ED का एक और एक्शन, जब्त की 538 करोड़ रुपये संपत्तियां
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि लंदन, दुबई और भारत के विभिन्न शहरों में स्थित ये संपत्तियां जेट एयर प्राइवेट लिमिटेड और जेट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड जैसी विभिन्न कंपनियों, गोयल, उनकी पत्नी अनीता और बेटे निवान के नाम पर हैं। ईडी ने नरेश गोयल को एक सितंबर को गिरफ्तार किया था।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को कहा कि कथित बैंक कर्ज धोखाधड़ी से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल, उनके परिवार के सदस्यों और कंपनियों की लंदन, दुबई और भारत में करीब 538 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की गई हैं। कुर्क की गई संपत्तियों में 17 फ्लैट, बंगले और कमर्शियल परिसर शामिल हैं। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि लंदन, दुबई और भारत के विभिन्न शहरों में स्थित ये संपत्तियां जेट एयर प्राइवेट लिमिटेड और जेट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड जैसी विभिन्न कंपनियों, गोयल, उनकी पत्नी अनीता और बेटे निवान के नाम पर हैं।
धोखाधड़ी के लगे थे आरोप
ईडी ने गोयल (74) को एक सितंबर को गिरफ्तार किया था और एजेंसी ने मंगलवार को मुंबई में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) अदालत के समक्ष उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने केनरा बैंक की लिखित शिकायत के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने जेआईएल और उसके प्रमोटरों और निदेशकों पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात का आरोप लगाया था।
कर्ज की हेराफेरी
एजेंसी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की जांच से पता चला है कि जेआईएल ने एसबीआई और पीएनबी के नेतृत्व वाले बैंकों के एक संघ द्वारा दिए गए कर्ज की हेराफेरी की। एजेंसी ने गोयल पर फंड को इधर-उधर करने का आरोप लगाया। ईडी ने अपने बयान में कहा कि नरेश गोयल ने एक बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
ईडी की जांच से पता चला है कि जेट एयर प्राइवेट लिमिटेड (भारत के लिए जेआईएल का जीएसए), जेट एयरवेज एलएलसी दुबई (जेआईएल का वैश्विक जीएसए) को जीएसए कमीशन का गलत तरीके से भुगतान किया गया था और इन जीएसए के ऑपरेशन खर्चों के लिए जेआईएल को गलत तरीके से भुगतान किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited