ED Raids At Manappuram Finance: मणप्पुरम फाइनेंस पर ईडी ने मारा छापा, 150 करोड़ रुपये की हेरफेर का आरोप
ED Raids At Manappuram Finance: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में केरल में गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस से जुड़े कई परिसरों की तलाशी ली है।
मणप्पुरम फाइनेंस
ED Raids At Manappuram Finance: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में केरल में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस से जुड़े कई परिसरों की तलाशी ली है। ईडी द्वारा आरबीआई की मंजूरी के बिना जनता से 150 करोड़ रुपये से अधिक की जमा राशि के अवैध जमाओं के आरोपों पर छापेमारी की जा रही है। ऐसा संदेह है कि समूह केवाईसी मानदंडों का पालन किए बिना बड़े पैमाने पर नकद लेनदेन कर रहा था।
यहां हो रही तलाशी
ईडी की तलाशी त्रिशूर, में कंपनी के मुख्यालय और इसके फाउंडर्स के परिसरों सहित कुल चार जगह तलाशी ली जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी को कंपनी पर "बड़े पैमाने पर" नकद लेनदेन पर संदेह है और इस संदर्भ में कंपनी के अधिकारियों के दस्तावेजों को इकट्ठा करने और बयान दर्ज करने पर विचार कर रही है।
कंपनी का ये था प्लान
छापेमारी की खबर ऐसे समय में आई है जब मणप्पुरम फाइनेंस का बोर्ड इस महीने के अंत में डेट सिक्योरिटीज (Debt Securities) जारी करने पर विचार कर रहा है। कंपनी उधार के माध्यम से धन जुटाने के विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही थी, जिसमें पब्लिक इश्यू (public issue),निजी प्लेसमेंट के आधार पर या कॉमर्शियल पेपर जारी करके ऑफश्योर और ऑनश्योर सिक्योरिटीज बाजार में जारी करना शामिल है।
मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में 14 प्रतिशत की गिरावट
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा केरल के त्रिशूर में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) से जुड़े कई स्थानों की खोज करने की रिपोर्ट के बाद 3 मई को मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में 13 प्रतिशत की गिरावट आई। परिसरों में प्रमोटर वीपी नंदकुमार के कार्यालय और निवास के साथ-साथ कंपनी के मुख्यालय की भी तलाशी ली गई। दोपहर 1:20 बजे, स्टॉक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 13.72% की गिरावट के साथ 111.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेगा केवल एक नया IPO, ग्रे-मार्केट में GMP मचा रहा तहलका, मिल गए शेयर तो हो जाएगी मौज
Budget 2025: बजट से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स, जानें आपके देश के बजट से जुड़े रोचक तथ्य
TikTok Ban: टिकटॉक का अमेरिका में शटर डाउन, प्रतिबंध लागू होने से पहले ही प्लेटफॉर्म हुआ बंद
Monday Sensex prediction: Sensex की कल कैसी रहेगी चाल, जानें 20 जनवरी के लिए अहम लेवल और शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग की सही रणनीति!
Trump meme coin: डोनाल्ड ट्रंप के $TRUMP कॉइन ने मचाई सनसनी! घंटों में 220% की बढ़त, जानें पूरी डिटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited