ईडी ने मोबाइल बनाने वाली कंपनी Xiaomi को भेजा नोटिस, 5551 करोड़ रुपये की हेरफेर का मामला
ED Notice To Xiaomi: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने शुक्रवार (9 जून) को चाइनीज मोबाइल कंपनी शाओमी (Xiaomi) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट
5,551 करोड़ रुपये का मांगा हिसाब
ED ने कारण बताओ नोटिस में 5,551 करोड़ रुपए के कथित फॉरेन एक्सचेंज उल्लंघन को लेकर ये जारी किया है। एजेंसी ने बताया कि फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, उसके दो अधिकारियों, सिटी बैंक, HSBC बैंक और ड्यूश बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
शाओमी इंडिया ने साल 2014 से भारत में काम कर रही है। ये चीन की प्रमुख स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है। ED की जांच में पता चला है कि शाओमी इंडिया ने साल 2015 से अपनी पैरेंट कंपनी को पैसे भेज रही है। कंपनी विदेशी कंपनियों को कुल 5,551.27 करोड़ रुपए भेज चुकी है।
FEMA मामले में भी ED जब्त कर चुकी है पैसे
ED ने पिछले साल FEMA के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए शाओमी इंडिया के खातों में जमा करीब 5,551.27 करोड़ रुपए जब्त कर लिए थे। यह कार्रवाई गैरकानूनी तरीके से रॉयल्टी के नाम पर विदेशों में पैसा भेजने के लिए की गई थी। शाओमी इंडिया ने ED की इस कार्रवाई को कर्नाटक हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उसकी याचिका को रद्द कर दिया था।
जानकारों के मुताबिक, FEMA के तहत जांच पूरी होने के बाद ED की ओर से संबंधित कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। अगर इस नोटिस में भी कंपनियां कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पाती हैं तो फिर उन्हें नियमों के अनुसार जुर्माने का भुगतान करना होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited