Hurun India Philanthropy List: परोपकार के काम में अंबानी-अडानी से काफी आगे हैं शिव नादर, किए इतने हजार करोड़ रुपये खर्च

EdelGive Hurun India Philanthropy list 2024: एडेलगिव-हुरुन इंडिया की परमार्थ लिस्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में परोपकारी कामों में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)-गौतम अडानी (Gautam Adani), एचसीएल टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन शिव नादर से पीछे हो गए हैं।

परोपकार के काम में अडानी-अंबानी से आगे हैं शिव नादर

EdelGive Hurun India Philanthropy list 2024: एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नादर (Shiv Nadar) ने वित्त वर्ष 2023-24 में परोपकार के मामले में एक बार फिर देश के सबसे अमीर लोगों को पीछे छोड़ दिया है। एडेलगिव-हुरुन इंडिया की परमार्थ लिस्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में परोपकारी कामों में नादर की हिस्सेदारी पांच प्रतिशत बढ़कर 2,153 करोड़ रुपये हो गई। देश के पहले सबसे अमीर भारतीय गौतम अडानी (Gautam Adani) के 330 करोड़ रुपये और देश के दूसरे सबसे अमीर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के 407 करोड़ रुपये की तुलना में यह राशि बहुत अधिक है। इस लिस्ट में अंबानी दूसरे और अडानी 5वें स्थान पर हैं।

मोटर वाहन और फाइनेंस क्षेत्र में रुचि रखने वाले बजाज परिवार ने सालाना आधार पर 33 प्रतिशत अधिक 352 करोड़ रुपये परमार्थ कार्यों के लिए दिया और लिस्ट में तीसरे स्थान पर जगह बनाई। कुमारमंगलम बिड़ला और उनका परिवार 334 करोड़ रुपये के कुल दान के साथ चौथे स्थान पर रहा, जो सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की वृद्धि है।

हुरुन की अमीरों की लिस्ट (Hurun India Philanthropy list 2024) के अनुसार, कुल मिलाकर 203 ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने 5 करोड़ रुपये से अधिक परमार्थ कार्यों पर खर्च किए। 1,539 लोगों की कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से अधिक थी और इस साल उनकी कुल संपत्ति में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

End Of Feed