Edible Oil: कच्चे एवं रिफाइंड पाम तेल की कम हुई खेप, भारत का खाद्य तेल आयात 16% घटा

Edible Oil: कच्चे एवं रिफाइंड पाम तेल की खेप घटने से दिसंबर महीने में भारत का खाद्य तेल आयात सालाना आधार पर 16% घटकर 13.07 लाख टन रह गया।

Edible Oil Import, Palm Oil Import

खाद्य तेल का आयात घटा

Edible Oil: कच्चे एवं रिफाइंड पाम तेल की खेप घटने से दिसंबर महीने में भारत का खाद्य तेल आयात सालाना आधार पर 16 प्रतिशत घटकर 13.07 लाख टन रह गया। उद्योग संगठन 'सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया' (एसईए) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य तेलों का आयात पिछले साल दिसंबर में घटकर 13,07,686 टन रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 15,55,780 टन था।

पाम तेल का आयात घटा

खाद्य तेलों के खंड में कच्चे पाम तेल का आयात 8,43,849 टन से घटकर 6,20,020 टन हो गया जबकि रिफाइंड पामोलीन की आवक 2,56,398 टन से मामूली गिरावट के साथ 2,51,667 टन रही। हालांकि समीक्षाधीन अवधि में कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात 1,94,009 टन से बढ़कर 2,60,850 टन हो गया। गैर-खाद्य तेल का आयात दिसंबर, 2022 के 10,349 टन से घटकर पिछले महीने 4,000 टन रह गया।

वनस्पति तेलों का आयात भी घटा

एसईए ने कहा कि दिसंबर, 2023 में वनस्पति तेलों (खाद्य तेल और गैर-खाद्य तेल) का आयात एक साल पहले के 15,66,129 टन से 16 प्रतिशत घटकर 13,11,686 टन हो गया। तेल विपणन वर्ष 2023-24 के पहले दो महीनों में वनस्पति तेलों का कुल आयात 21 प्रतिशत घटकर 24,72,276 टन रह गया जबकि इसके एक साल पहले की समान अवधि में यह 31,11,669 टन था। तेल विपणन वर्ष नवंबर से अक्टूबर तक चलता है। इस दौरान खाद्य तेलों का आयात 30,84,540 टन से घटकर 24,55,778 टन रहा जबकि अखाद्य तेलों का आयात 27,129 टन से घटकर 16,498 टन हो गया।

रिफाइंड पामोलीन का आयात बढ़ा

नवंबर-दिसंबर 2023 के दौरान खाद्य तेल आयात में रिफाइंड पामोलीन की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से बढ़कर 17 प्रतिशत हो गई है, जबकि कच्चे पाम तेल की हिस्सेदारी 85 प्रतिशत से घटकर 83 प्रतिशत हो गई है। नवंबर-दिसंबर 2023 की अवधि में पाम तेल का आयात 22,50,924 टन से घटकर 17,63,677 टन हो गया। सॉफ्ट ऑयल का आयात 8,33,616 टन से घटकर 6,92,101 टन रह गया। (इनपुट भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited