सस्ता होगा खाने का तेल, जानें Fortune से लेकर दूसरों की कितनी घटेगी कीमत

खाने के तेल की कीमतें कम होने जा रही हैं। अडानी विल्मर ने भी कीमतें घटाने का ऐलान कर दिया है, जो फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाने का तेल बेचती है। जेमिनी एडिबल एंड फैट्स इंडिया भी कीमतें कम करेगी।

खाने का तेल होगा सस्ता

मुख्य बातें
  • खाने का तेल होगा सस्ता
  • 6 फीसदी तक कम होगी कीमत
  • फॉर्च्यून ऑयल होगा सस्ता

Edible Oils to get cheaper : एडिबल ऑयल (Edible Oil) या खाद्य तेल कंपनियों ने खाना पकाने के तेल की कीमतों में 6 फीसदी तक की कटौती करने का फैसला किया है। इन कंपनियों ने ये फैसला सरकार के निर्देश के बाद लिया है। सरकार ने कहा था कि कमोडिटी के अंतरराष्ट्रीय रेट में गिरावट के हिसाब से ही अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) को कम किया जाना चाहिए।

संबंधित खबरें

अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का बड़ा फैसला

संबंधित खबरें

अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और जेमिनी एडिबल एंड फैट्स इंडिया ने खाद्य तेल की कीमतों में क्रमशः 5 रु लीटर और 10 रु प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला किया है। ईटी के अनुसार इन्होंने कहा है कि कीमतों में कटौती का फायदा कंज्यूमर्स तक तीन सप्ताह में पहुंचेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed