सिर्फ एक डिजिटल कागज से मिलेगा Education Loan, नहीं रुकेगी बच्चे की पढ़ाई

How To Get Education Loan: आरबीआई बहुत जल्द 'फ्रिक्शनलेस क्रेडिट मैकेनिज्म' शुरू करेगा, जिससे बच्चों की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेना काफी आसान हो जाएगा, क्योंकि लोन के लिए सिर्फ एक डिजिटल डॉक्यूमेंट काफी होगा।

एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा

मुख्य बातें
  • एजुकेशन लोन आसानी से मिलेगा
  • सिर्फ एक डिजिटल पेपर से हो जाएगा काम
  • एजुकेशन लोन लेने की प्रॉसेस में आएगी तेजी

How To Get Education Loan: अकसर बच्चों की पढ़ाई के लिए माता-पिता को एजुकेशन लोन (Education Loan) लेना पड़ता है। एजुकेशन लेने के लिए कई बार बैंक जाना पड़ जाता है। मगर अब एजुकेशन लोन के लिए बैंक के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। एजुकेशन लोन की प्रॉसेस को आसान बनाने के मकसद के तहत भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बहुत जल्द 'फ्रिक्शनलेस क्रेडिट मैकेनिज्म' (Frictionless Credit Mechanism) शुरू करेगा, जिससे बच्चों की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेना काफी आसान हो जाएगा, क्योंकि लोन के लिए सिर्फ एक डिजिटल डॉक्यूमेंट काफी होगा।

कौन सा कागज चाहिए होगा

टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस कदम से ऐप्लिकेशन प्रॉसेस को आसान बनाए जाने उम्मीद है, जिससे छात्रों के लिए एजुकेशन लोन हासिल करना काफी आसान हो जाएगा। नये सिस्टम के तहत, लोन लेने वालों को लंबी कागजी और मुश्किल प्रॉसेस से नहीं गुजरना होगा। इसके बजाय वो डिजिटल पेपर, जिसमें कंफर्म एडमिशन का प्रूफ हो एजुकेशन लोन के लिए काफी होगा।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed