मोदी सरकार की नई योजना; कम दाम में मिलेगा कूकर, इंडक्शन चूल्हा

EESL Program to Distribute Induction Pressure Cooker: देश में घरों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए उज्जवला योजना जैसी स्कीम चलाई गई हैं।

कूकर, इंडक्शन चूल्हा

EESL Program to Distribute Induction Pressure Cooker: देश में घरों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए उज्जवला योजना जैसी स्कीम चलाई गई हैं। इसी क्रम में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेडल (EESL) खाना बनाने के ईको फ्रेंडली तरीके को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही एक राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरूआत करेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्यक्रम के तहत सरकार बाजार से सस्ती दरों पर इंडक्शन चूल्हा और इंडक्शन प्रेशर कुकर की बिक्री करेगी। (eesl) जल्दी ही पर्यावरण अनुकूल तरीके से खाना पकाने का राष्ट्रीय कार्यक्रम (नेशनल प्रोग्राम ऑन क्लीन कुकिंग) शुरू करेगी।

बिजली पहुंची पर एलपीजी पहुंचाने में परेशानी

देश के अब भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां एलपीजी को पहुंचाने में कठिनाई आती है जबकि वहां बिजली पहुंच चुकी है। मुख्य रूप से उन इलाकों को ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। सूत्रों ने कहा, ''ईईएसएल अब पर्यावरण अनुकूल तरीके से खाना पकाने का राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी में है। इसमें ग्राहकों को सस्ती दर पर बिजली से चलने वाला 'इंडक्शन' चूल्हा और 'इंडक्शन प्रेशर कुकर' उपलब्ध कराया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत इंडक्शन चूल्हा और इंडक्शन प्रेशर कुकर मौजूदा बाजार मूल्य से 20 से 30 प्रतिशत तक सस्ते हो सकते हैं। इस बारे में राज्यों के साथ भी बातचीत हुई है।

End Of Feed