G-20 का असर, दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसल करने की उठी मांग, जानिए पूरी डिटेल
G-20 Summit: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को एयरलाइन कंपनियों से आठ सितंबर से 10 सितंबर तक कई उड़ानों को रद्द करने के आवेदन मिले हैं। इनमें 80 डिपार्चर वाली उड़ानें और इतनी ही संख्या में एराइवल वाली उड़ाने शामिल हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसल करने की उठी मांग
मुख्य बातें
- दिल्ली में फ्लाइट कैंसल करने की उठी मांग
- जी-20 समिट के मद्देनजर उठी मांग
- फ्लाइट कैंसल होने की संभावना कम
G-20 Summit: दिल्ली हवाई अड्डा (Delhi Airport) ऑपरेट करने वाली कंपनी Delhi International Airport Ltd (DIAL) या डायल ने शनिवार को कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit 2023) के मद्देनजर उसे एयरलाइन कंपनियों से आठ सितंबर से 10 सितंबर तक कई उड़ानों को रद्द करने के आवेदन मिले हैं। इनमें 80 डिपार्चर वाली उड़ानें और इतनी ही संख्या में एराइवल वाली उड़ाने शामिल हैं।संबंधित खबरें
जीएमआर समूह (GMR Group) की अगुआई वाली डायल ने हालांकि यह भी कहा कि हवाई अड्डे पर सम्मेलन के दौरान पर्याप्त पार्किंग प्लेस रहेगी। डायल के अनुसार हमें जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 के मेजबान के रूप में भारत की भूमिका पर बहुत गर्व है। उड़ानों को रद्द करने की वर्तमान खबरों का विमान की पार्किंग से कोई संबंध नहीं है। हमने पहले ही आवश्यक पार्किंग उपलब्ध करा दी है।संबंधित खबरें
एयरलाइनों के फ्लाइट कैंसल करने की आई थी खबर
इससे पहले खबर आई थी कि जी-20 सम्मेलन के कारण यातायात प्रतिबंधों के मद्देनजर एयरलाइंस उड़ानें रद्द कर रही हैं। डायल को अब तक, तीन दिनों में लगभग 80 डिपार्चर वाली और 80 आगमन वाली घरेलू उड़ानों को रद्द करने के अनुरोध मिले हैं। यह दिल्ली हवाई अड्डे पर सामान्य घरेलू ऑपरेशन का छह प्रतिशत है।संबंधित खबरें
यात्रियों को होने वाली असुविधा को किया जाएगा कम
डायल ने कहा हम यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम करने के लिए एयरलाइंस के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राष्ट्रीय राजधानी में जी-20 शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को आयोजित होगा।संबंधित खबरें
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (दिल्ली हवाई अड्डा) देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। यहां से प्रतिदिन लगभग दो लाख यात्री आवागमन करते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited