महंगाई की मार! अमूल के बाद मदर डेयरी ने दिया झटका, बढ़ाए दूध के दाम, जानिए अब क्या है भाव

Milk price hike : आम जनता महंगाई से त्राहि त्राहि कर रही है। इस बीच अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में इजाफा कर दिया है। जानिए दाम बढ़ने के बाद अब दूध किस भाव मिलेगा।

Mother Dairy too raises milk prices

मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम

मुख्य बातें
  • मदर डेयरी फुल क्रीम दूध के दाम बढ़ाए।
  • गाय के दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी की।
  • इससे पहले आज अमूल ने भी दाम बढाए।

Milk price hike : आम लोगों पर लगातार महंगाई पड़ रही है। अमूल (Amul) के बाद मदर डेयरी (Mother dairy) ने भी दूध के दाम फिर बढ़ा दिए हैं। मदर डेयरी ने बढ़ती इनपुट कीमतों का हवाला देते हुए दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि कच्चे माल की कीमतों में पिछले दो महीने से लगातार हो रहे उछाल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि डेयरी उद्योग कच्चे दूध की कीमतों में लगातार वृद्धि का अनुभव कर रहा है। जो कि पिछले दो महीनों में करीब 3 रुपए प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है। यह विभिन्न इनपुट लागतों में कई गुना अधिक है। कुछ उत्तरी क्षेत्रों में चारे की कीमतों में वृद्धि और कम वर्षा की वजह से यह स्थिति पैदा हुई है। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि मूल्य वृद्धि 16 अक्टूबर से प्रभावी होगी।

मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध के दाम 61 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 63 रुपए कर दिए गए हैं जबकि गाय का दूध अब 53 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 55 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दामों में वृद्धि दिल्ली-एनसीआर तथा उत्तर भारत के कुछ अन्य बाजारों में की गई है। दिल्ली-एनसीआर के बाजार में सबसे बड़ी दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी है और पॉली पैक और वेंडिंग मशीन के जरिये वह यहां रोज 30 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति करती है।

प्रवक्ता ने कहा कि इसलिए हम किसानों को समर्थन देने और उपभोक्ताओं के लिए गुणवत्तापूर्ण दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कीमतों में संशोधन करने के लिए मजबूर हैं। उपभोक्ताओं पर इस प्रभाव को सीमित करने के हमारे प्रयास हैं। जिसमें हम केवल फुल क्रीम और गाय के दूध के वेरिएंट की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा रहे हैं। इन दो प्रकारों में संशोधन 16 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी है।

इससे पहले आज अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के अधिकारियों ने बढ़ोतरी की जानकारी दी। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी, जो 'अमूल' ब्रांड नाम से दूध और दूध उत्पाद बेचते हैं। उन्होंने नए रेट कार्ड के बारे में जानकारी दी। GCMMF गुजरात के बाहर दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई में भी दूध की बिक्री प्रमुख रूप से करती है। यह रोज 150 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करती है। दिल्ली-एनसीआर के बाजार में करीब 40 लाख लीटर बेचती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited