GST Notice: इंफोसिस के बाद इस ऑटो कंपनी को मिला GST नोटिस! राहत भी मिली
Eicher Motors: तमिलनाडु में कर प्राधिकरण द्वारा (वस्तु एवं सेवाकर) GST मांग आदेश को अपील करने पर 129.79 करोड़ रुपये की मूल राशि से घटाकर 26.97 करोड़ रुपये कर दिया गया है। ऐसे में आयशर मोटर्स को तमिलनाडु सरकार से एक बड़ी राहत मिली है।
जीएसटी नोटिस।
Eicher Motors: आयशर मोटर्स को तमिलनाडु सरकार से एक बड़ी राहत मिली है। कंपनी की ओर से शुक्रवार को कहा गया है कि तमिलनाडु में कर प्राधिकरण द्वारा (वस्तु एवं सेवाकर) GST मांग आदेश को अपील करने पर 129.79 करोड़ रुपये की मूल राशि से घटाकर 26.97 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
30 दिसंबर 2023 को चेन्नई उत्तर आयुक्तालय ने Eicher Motors से कुल 129.79 करोड़ रुपये की मांग की थी। इस राशि में 117.99 करोड़ रुपये की कर मांग और 11.79 करोड़ रुपये का जुर्माना शामिल था।
GST मांग के खिलाफ कंपनी ने की थी अपील
आयशर मोटर्स ने एक नियामकीय सूचना में कहा, "तमिलनाडु सरकार की ओर से की गई GST मांग के खिलाफ कंपनी द्वारा दायर अपील के बाद अब 129.79 करोड़ रुपये से संशोधित कर कुल 26.97 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इस राशि में 24.52 करोड़ रुपये की कर मांग और 2.45 करोड़ रुपये का जुर्माना शामिल है।
कंपनी पर कोई वित्तीय प्रभाव नहीं
यह मामला वित्तवर्ष 2017-18 के लिए कंपनी द्वारा भुगतान किए गए 'आउटपुट टैक्स' देयता के बजाय लौटाई गई सामग्री पर ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ को वापस न करने से संबंधित है। आयशर मोटर्स ने कहा है कि कंपनी के आकलन के आधार पर उपरोक्त संशोधित मांग कायम रखने योग्य नहीं है और कंपनी आदेश के खिलाफ अपील दायर करने सहित सभी विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है। कंपनी ने यह भी कहा है कि इससे उसके वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रासंगिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Eicher Motors Share Price Today: आयशर मोटर्स शेयर प्राइस
शुक्रवार को बीएसई पर आयशर मोटर्स के शेयर 4899.95 रुपये पर खुले। ऑटोमोबाइल निर्माता के शेयर बीएसई पर 4,967.95 रुपये के पिछले बंद भाव से 5.15% की गिरावट के साथ 4,713 रुपये पर बंद हुए।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited