GST Notice: इंफोसिस के बाद इस ऑटो कंपनी को मिला GST नोटिस! राहत भी मिली

Eicher Motors: तमिलनाडु में कर प्राधिकरण द्वारा (वस्तु एवं सेवाकर) GST मांग आदेश को अपील करने पर 129.79 करोड़ रुपये की मूल राशि से घटाकर 26.97 करोड़ रुपये कर दिया गया है। ऐसे में आयशर मोटर्स को तमिलनाडु सरकार से एक बड़ी राहत मिली है।

जीएसटी नोटिस।

Eicher Motors: आयशर मोटर्स को तमिलनाडु सरकार से एक बड़ी राहत मिली है। कंपनी की ओर से शुक्रवार को कहा गया है कि तमिलनाडु में कर प्राधिकरण द्वारा (वस्तु एवं सेवाकर) GST मांग आदेश को अपील करने पर 129.79 करोड़ रुपये की मूल राशि से घटाकर 26.97 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

30 दिसंबर 2023 को चेन्नई उत्तर आयुक्तालय ने Eicher Motors से कुल 129.79 करोड़ रुपये की मांग की थी। इस राशि में 117.99 करोड़ रुपये की कर मांग और 11.79 करोड़ रुपये का जुर्माना शामिल था।

GST मांग के खिलाफ कंपनी ने की थी अपील

आयशर मोटर्स ने एक नियामकीय सूचना में कहा, "तमिलनाडु सरकार की ओर से की गई GST मांग के खिलाफ कंपनी द्वारा दायर अपील के बाद अब 129.79 करोड़ रुपये से संशोधित कर कुल 26.97 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इस राशि में 24.52 करोड़ रुपये की कर मांग और 2.45 करोड़ रुपये का जुर्माना शामिल है।

End Of Feed