हर रोज 1.3 करोड़ रु दान देता है ये मुस्लिम अरबपति, जानें उनका परिवार और काम
भारत में जितने बड़े दानवीर हैं, उनमें अजीम प्रेमजी का नाम जरूर आता है। वे कई बार इस लिस्ट में पहले नंबर पर रहे हैं। हालांकि पिछले वित्त वर्ष में वे दूसरे नंबर पर खिसक गए। फिर भी उन्होंने डेली करोड़ों रु दान किए।
अजीम प्रेमजी भारत के मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े दानवीर हैं
- अजीम प्रेमजी मुस्लिम समुदाय के प्रमुख दानकर्ता हैं
- डेली उन्होंने 1.3 करोड़ रु दान किए
- विप्रो के नॉन-एक्जेक्यूटिव और नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं प्रेमजी
Top Muslim Philanthropist : भारत में जितने भी बड़े बिजनेसमैन हैं, वे सभी जरूरतमंदों के लिए हर साल करोड़ों रु दान करते हैं। इन्हीं में से एक हैं अजीम प्रेमजी, जो प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो के नॉन-एक्जेक्यूटिव और नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं। अजीम प्रेमजी का नाम भारत के दानकर्ताओं की लिस्ट में कई साल तक टॉप पर रहा। पर वित्त वर्ष 2021-22 में वे पहले से दूसरे नंबर पर फिसल गये। फिर भी अजीम प्रेमजी भारत के मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े दानवीर हैं।
रोजाना कितना किया दान
संबंधित खबरें
2019-20 में प्रेमजी ने 7,904 करोड़ रुपये का दान दिया, जो एक दिन में 22 करोड़ रुपये के बराबर है। इसी तरह 2020-21 में प्रेमजी ने 9,713 करोड़ रुपये या एक दिन में 27 करोड़ रुपये का दान दिया।
हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2022 के अनुसार 2021-22 में उनका सालाना दान 484 करोड़ रु रहा। यानी पिछले वित्त वर्ष में उन्होंने डेली 1.32 करोड़ रु दान किए। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार इस समय प्रेमजी 22.2 अरब डॉलर के मालिक हैं।
साल | रोजाना दान |
2021-22 | 1.32 करोड़ |
2020-21 | 27 करोड़ |
2019-20 | 22 करोड़ |
परिवार में है कौन-कौन
अजीम प्रेमजी की पत्नी हैं यासमीन प्रेमजी। अजीम और यासमीन के दो बेटे हैं। इनमें बड़े बेटे हैं रिशद प्रेमजी और छोटे बेटे हैं तारिक प्रेमजी। Harpercollins के अनुसार यासमीन एक पत्रकार रही हैं। उन्होंने नोवल भी लिखा है।
रिशद प्रेमजी
रिशद प्रेमजी विप्रो लिमिटेड के एक्जेक्यूटिव चेयरमैन हैं, जिसके 6 महाद्वीपों में 250,000 से अधिक कर्मचारी हैं। रिशद 2007 में विप्रो में शामिल हुए और 2019 में एक्जेक्यूटिव चेयरमैन बनने से पहले कई पदों पर काम किया।
रिशदने विप्रो के बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस में एक जनरल मैनेजर के तौर पर शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने विप्रो की स्ट्रेटेजी और एमएंडए फंक्शन का नेतृत्व किया। रिशद की पत्नी हैं अदिति प्रेमजी। दंपति का एक बेटा रोहान प्रेमजी और एक बेटी रिया प्रेमजी है।
तारिक प्रेमजी
तारिक प्रेमजी इस समय अजीम प्रेमजी एंडोमेंट फंड के वाइस प्रेसिडेंट हैं, जो अजीम प्रेमजी के परोपकारी इनिशिएटिव की फाइनेंसिंग करने के लिए स्थापित की गई यूनिट है। संस्थापक टीम के सदस्य के रूप में, तारिक प्रेमजी ने इस फंड की निवेश प्रोसेस को स्थापित करने और इंस्टिट्यूश्नल बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
इससे पहले, वह फैमिली इन्वेस्टमेंट ऑफिस प्रेमजीइन्वेस्ट की संस्थापक टीम का हिस्सा थे, जिसमें अब वे इन्वेस्टमेंट कमिटी में हैं, जो 5 अरब डॉलर की एसेट्स की देखरेख करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Gold-Silver Price Today 02 December 2024: सस्ता हुआ सोना, चांदी भी लुढ़की, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Electricity Demand: नवंबर में बढ़ी देश की बिजली खपत, 5.14% बढ़कर रही 125.44 अरब यूनिट
Indian Economy Growth: भारत कैसे बनेगा चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था? जानिए 5 कारण
Ola Electric Share Price: क्या स्कूटर की टॉप स्पीड की तरह बनेगा स्टॉक का हाई लेवल, 93 से 124 रु जा सकता है शेयर
Avenue Supermarts Share Target: सुपरमार्केट Dmart वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स दे सकती है तगड़ा रिटर्न, शेयर के लिए Buy कॉल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited