हर रोज 1.3 करोड़ रु दान देता है ये मुस्लिम अरबपति, जानें उनका परिवार और काम

भारत में जितने बड़े दानवीर हैं, उनमें अजीम प्रेमजी का नाम जरूर आता है। वे कई बार इस लिस्ट में पहले नंबर पर रहे हैं। हालांकि पिछले वित्त वर्ष में वे दूसरे नंबर पर खिसक गए। फिर भी उन्होंने डेली करोड़ों रु दान किए।

अजीम प्रेमजी भारत के मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े दानवीर हैं

मुख्य बातें
  • अजीम प्रेमजी मुस्लिम समुदाय के प्रमुख दानकर्ता हैं
  • डेली उन्होंने 1.3 करोड़ रु दान किए
  • विप्रो के नॉन-एक्जेक्यूटिव और नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं प्रेमजी

Top Muslim Philanthropist : भारत में जितने भी बड़े बिजनेसमैन हैं, वे सभी जरूरतमंदों के लिए हर साल करोड़ों रु दान करते हैं। इन्हीं में से एक हैं अजीम प्रेमजी, जो प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो के नॉन-एक्जेक्यूटिव और नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं। अजीम प्रेमजी का नाम भारत के दानकर्ताओं की लिस्ट में कई साल तक टॉप पर रहा। पर वित्त वर्ष 2021-22 में वे पहले से दूसरे नंबर पर फिसल गये। फिर भी अजीम प्रेमजी भारत के मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े दानवीर हैं।

संबंधित खबरें

रोजाना कितना किया दान

संबंधित खबरें

2019-20 में प्रेमजी ने 7,904 करोड़ रुपये का दान दिया, जो एक दिन में 22 करोड़ रुपये के बराबर है। इसी तरह 2020-21 में प्रेमजी ने 9,713 करोड़ रुपये या एक दिन में 27 करोड़ रुपये का दान दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed