Elcid Investments Share: आज Elcid Investments के शेयर में कितनी तेजी, कुछ ही दिन में 3.53 रु से 2,36,250 रु पर पहुंचा
Elcid Investments Share Price: निवेशकों की तरफ से खरीदारी के कारण एल्सिड के शेयर में तेजी नहीं आई, बल्कि यह होल्डिंग कंपनियों की प्राइस सर्च के लिए शेयर बाजारों की तरफ से आयोजित स्पेशल कॉल ऑक्शन का नतीजा था।
सबसे महंगा शेयर बना एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स
मुख्य बातें
- सबसे महंगा शेयर बना एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स
- एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स का रेट हो गया 2.36 लाख रु
- निवेशकों की हो गई मौज
Elcid Investments Share Price: एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स एक बहुत फेमस निवेश और फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म है, जिसके शेयर की कीमत मंगलवार को रॉकेट बन गई। मुंबई स्थित निवेश फर्म का शेयर BSE पर लगभग 50% बढ़कर 2,36,250 रु पर बंद हुआ। इसके उलट MRF का शेयर 1,22,576.50 रु पर बंद हुआ, जो एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयर से 1,13,674 कम रु है। यानी एल्सिड का शेयर अब भारत में सबसे महंगा है। इस बीच बुधवार को BSE पर एल्सिड का शेयर बिना किसी बढ़ोतरी या गिरावट के 2,36,250 रु पर ही है।
ये भी पढ़ें -
क्यों आई तेजी
निवेशकों की तरफ से खरीदारी के कारण एल्सिड के शेयर में तेजी नहीं आई, बल्कि यह होल्डिंग कंपनियों की प्राइस सर्च के लिए शेयर बाजारों की तरफ से आयोजित स्पेशल कॉल ऑक्शन का नतीजा था।
इससे पहले जून में सेबी ने स्टॉक एक्सचेंजों को उन चुनिंदा निवेश होल्डिंग कंपनियों के लिए स्पेशल कॉल नीलामी आयोजित करने की सलाह दी थी, जिनमें शेयरों की कीमत उनकी बुक वैल्यू पर भारी छूट के साथ बताई गई।
नतीजे में प्राइस सर्च के लिए 28 अक्टूबर को इस तरह का पहला कॉल ऑप्शन आयोजित किया गया, जिसमें दो सत्रों में एल्सिड के शेयरों में 2,36,246.47 रु की बढ़ोतरी देखी गई।
पिछले हफ्ते कितना था रेट
दिलचस्प बात यह है कि पिछले हफ़्ते तक एल्सिड का शेयर सिर्फ़ 3.53 रु पर उपलब्ध था। लेकिन, अचानक उछाल की वजह इसकी बुक वैल्यू पर भारी छूट थी। मार्च 2024 तक, कंपनी का प्रति शेयर बुक वैल्यू 5,84225 रु था, जबकि पिछले शुक्रवार को यह सिर्फ़ ₹3.53 था।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गई है। शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited