Elcid Investments Share: आज Elcid Investments के शेयर में कितनी तेजी, कुछ ही दिन में 3.53 रु से 2,36,250 रु पर पहुंचा

Elcid Investments Share Price: निवेशकों की तरफ से खरीदारी के कारण एल्सिड के शेयर में तेजी नहीं आई, बल्कि यह होल्डिंग कंपनियों की प्राइस सर्च के लिए शेयर बाजारों की तरफ से आयोजित स्पेशल कॉल ऑक्शन का नतीजा था।

सबसे महंगा शेयर बना एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स

मुख्य बातें
  • सबसे महंगा शेयर बना एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स
  • एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स का रेट हो गया 2.36 लाख रु
  • निवेशकों की हो गई मौज

Elcid Investments Share Price: एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स एक बहुत फेमस निवेश और फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म है, जिसके शेयर की कीमत मंगलवार को रॉकेट बन गई। मुंबई स्थित निवेश फर्म का शेयर BSE पर लगभग 50% बढ़कर 2,36,250 रु पर बंद हुआ। इसके उलट MRF का शेयर 1,22,576.50 रु पर बंद हुआ, जो एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयर से 1,13,674 कम रु है। यानी एल्सिड का शेयर अब भारत में सबसे महंगा है। इस बीच बुधवार को BSE पर एल्सिड का शेयर बिना किसी बढ़ोतरी या गिरावट के 2,36,250 रु पर ही है।

ये भी पढ़ें -

क्यों आई तेजी

निवेशकों की तरफ से खरीदारी के कारण एल्सिड के शेयर में तेजी नहीं आई, बल्कि यह होल्डिंग कंपनियों की प्राइस सर्च के लिए शेयर बाजारों की तरफ से आयोजित स्पेशल कॉल ऑक्शन का नतीजा था।

End Of Feed