सितंबर में गर्मी के सितम के बीच बिजली की खपत रही 140.49 अरब यूनिट, AC और कूलर का जमकर हुआ इस्तेमाल

Electricity Consumption In September: बिजली मंत्रालय ने पहले अनुमान जताया था कि गर्मियों के दौरान बिजली की मांग 229 गीगावॉट तक पहुंच जाएगी। लेकिन बेमौसम बारिश के कारण अप्रैल-जुलाई में मांग अनुमानित स्तर तक नहीं पहुंची थी।

सितंबर में बिजली की खपत

मुख्य बातें
  • सितंबर में गर्मी का सितम रहा जारी
  • बिजली की मांग पहुंची 140.49 अरब यूनिट
  • एसी-कूलर जमकर हुए इस्तेमाल

Electricity Consumption In September: सितंबर महीने में अधिक उमस रहने से एयरकंडीशर (AC) और कूलर की जरूरत बढ़ने से देश में बिजली की खपत सालाना आधार पर 10.7 प्रतिशत बढ़कर 140.49 अरब यूनिट हो गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, एक साल पहले की समान अवधि में बिजली की खपत 126.91 अरब यूनिट थी, जबकि सितंबर, 2021 में यह 112.43 अरब यूनिट थी।

संबंधित खबरें

सितंबर महीने में एक दिन की सर्वाधिक बिजली मांग की आपूर्ति बढ़कर 239.97 गीगावॉट हो गई। सितंबर, 2022 में एक दिन की अधिकतम बिजली आपूर्ति 199.50 गीगावॉट जबकि सितंबर, 2021 में 180.73 गीगावॉट थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed