New Jobs: इस क्षेत्र में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा नौकरी का मौका, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

आने वाले वर्षों में भारत की इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री 5 से 30 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) के साथ 1.2 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा करेगी। 1 करोड़ प्रशिक्षित पेशेवरों की भारी कमी के इस अंतर को पाटने की तत्काल आवश्यकता है। इस अंतर को पाटने के लिए कौशल विकास पर मजबूत ध्यान देने की आवश्यकता है।

इस क्षेत्र में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा नौकरी का मौका, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

New Job Opportunities: भारत की इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री काफी तेजी से बढ़ रही है और यह 25 से 30 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) के साथ आने वाले वर्षों में 1.2 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा करेगी। यह जानकारी सोमवार को जारी की गई एक रिपोर्ट में दी गई। टीमलीज डिग्री अप्रेंटिसशिप द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया कि इन 1.2 करोड़ नौकरियों में से 30 लाख प्रत्यक्ष और 90 लाख अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होंगी।

2030 तक 500 अरब डॉलर का हब

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में भारत के विकास को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए 1 करोड़ प्रशिक्षित पेशेवरों की भारी कमी के इस अंतर को पाटने की तत्काल आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2030 तक देश को 500 अरब डॉलर का इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने के लक्ष्य के कारण भारत की इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है।

End Of Feed